सरदार पटेल जयंती पर ली गई राष्ट्रीय एकता की शपथ, निकाली गई एकता रैली

बालाघाट. आज पूरा देश देश के प्रथम गृहमंत्री और लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मना रहा है. सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई. इससे पूर्व उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गा. नगरपालिका में सीएमओ सतीश मटसेनिया और महिला थाना में पुलिस अधिकारी ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तो सरदार वल्ल्लभ पटेल के नाम से संचालित सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय द्वारा भारतरत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मजयंती पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रातः 7 बजे हनुमान चौक से सराफा बाजार होते हुए काली पुतली चौक से आंबेडकर चौक तक एकता रैली निकाली गई. जिसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन और बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता रैली में सहभागिता दर्ज की.  

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरूआत साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की गई थी. बता दें कि देश को आजादी के बाद राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे. स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है. 31 अक्टूबर 1875 गुजरात के नाडियाद में सरदार पटेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. महात्मा गांधी से प्रेरित होकर वे भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए. सरदार पटेल स्वतंत्रता आंदोलन में पहला प्रमुख योगदान खेड़ा संघर्ष के रूप में सामने आया. जब खेड़ा क्षेत्र सूखे की चपेट में था और वहां के किसानों ने अंग्रेज सरकार से कर में छूट देने की मांग की. जब अंग्रेज सरकार ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया, तो सरदार पटेल, महात्मा गांधी और अन्य लोगों ने किसानों का नेतृत्व किया और उन्हें कर न देने के लिए प्रेरित किया. अंत में अंग्रेजी हुकूमत को झुकना पड़ा और किसानों को कर में राहत देनी पड़ी. ऐसी शख्सियत का आज पूरा देश जन्मदिन राष्ट्रीय एकता के रूप में मना रहा है.  


Web Title : NATIONAL INTEGRATION PLEDGE TAKEN ON SARDAR PATEL JAYANTI, UNITY RALLY TAKEN OUT