नवलसिंह की मौत डूबने से नहीं उसकी हत्या की गई, भाई ने भाभी पर लगाया भाई की हत्या का आरोप

बालाघाट. भाई कमलसिंह ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गये ज्ञापन में भाई नवलसिंह की आकस्मिक मौत हो हत्या बताते हुए मामले की जांच किये जाने की मांग की है. उन्हांने बताया कि उनके भाई नवलसिंह और उसकी पत्नी को संयुक्त रूप से वर्ष 2018 में वनग्राम मलधर में विस्थापन के दौरान 10 लाख रूपये मिले थे. चंूकि भाई के सीधे-साधे होने से उसकी पत्नी ने इसका लाभ उठाकर उस राशि से पूरा पिता और भाई के लिए वाहन खरीद लिया. जब भी भाई इसके बारे में पत्नी से बात करता था तो उसके भाई को उसका साला और पत्नी मारपीट करते रहते थे. जिसकी पूर्व में सूचना चांगोटोला थाने में भी की गई थी. साथ ही सामाजिक बैठक में भाई के ससुरालवालों को समझाईश दी गई थी. जिसके एक साल बाद ही गत 28 सितंबर को भाई के कन्हार नदी में डूबने से मौत की खबर हमें मिली. जब हम नाटा पहुंचे तो देखा कि उसकी शरीर पर जले के निशान और मारपीट के घाव नजर आ रहे थे, जिससे खून बह रहा था. जिससे हमें अंदेशा है कि उसकी हत्या की गई है. चूंकि मामला परसवाड़ा थाना अंतर्गत होने पर पुलिसवालों द्वारा हमारे समक्ष पंचनामा कार्यवाही किये जाने का अनुरोध को सुना नहीं गया और हमारी बिना जानकारी के पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया गया.  भाई कमलसिंह ने बताया कि हमें पूरा विश्वास है कि उसकी हत्या की गई हैं, जिसकी जांच की जाये.


Web Title : NAVAL SINGHS DEATH WAS NOT DUE TO DROWNING, BROTHER ACCUSES SISTER IN LAW OF KILLING BROTHER