एनएसयूआई ने थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन,हाईस्कूल से कॉलेज रोड पर पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग

लालबर्रा. एनएसयूआई छात्र संघ लालबर्रा द्वारा 18 फरवरी की दोपहर 12 बजें स्कूल कॉलेज रोड पर पुलिसिया गश्ती बढ़ाने को लेकर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई छात्र संघ, लालबर्रा महाविद्यालय से हाईस्कूल रोड होते हुए रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम एक लिखित ज्ञापन उपनिरीक्षक विजय सिंह बघेल को सौंपा. ज्ञापन में एनएसयूआई ने कहा है कि वर्तमान समय में स्कूलों, कॉलेजों में परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है. इससे अधिक संख्या में छात्र-छात्रायें स्कूल और कॉलेज आ रहे हैं. देखने में यह आ रहा है कि कॉलेज रोड और हाईस्कूल रोड में असामाजिक तत्वों के द्वारा तेज रफ्तार से बाईक चलाई जा रही है और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है. जिससे भविष्य में कोई बडी घटना घटित हो सकती. थाना प्रभारी से मांग कि है कि पुलिस की गश्ती बढ़ाकर असामाजिक तत्व पर नकेल कसा जायें. ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से एनएसयूआई लालबर्रा अध्यक्ष अंकित कुथे, देवेंद्र नांदने, ताहिर अली, पंकज मसकरे, युगल चौहान,  मोहित अवधिया, आकाश कौशले, राम हर्षित, धर्मेंद्र तेलकर, शुभम, रितिक बावने, रोहित सोनी, पंकज बनवाले, आकाश नागेश्वर, जिज्ञासु पंचेश्वर, राज पंचेश्वर, पंकज मसकरे, बृजेश पंचेश्वर,  तारेन्द्र नारवे सहित अन्य उपस्थित थे.

मनचलों पर अंकुश लगाये पुलिस प्रशासन-अंकित

एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अंकित कुथे ने बताया कि स्कूल और कालेज चालु हो चुके हैं और निकट भविष्य में परीक्षायें शुरू होने वाली है. रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में स्कूल आ रहे हैं. हाईस्कूल रोड से कॉलेज रोड पर बहुत से शैक्षणिक संस्थान, ऑनलाइन शाँप, पानठेले सहित अन्य दुकानें खुली हुई है. जहां पर कुछ असामाजिक तत्व रहते हैं. जिनके द्वारा छात्राओं को निहारने के साथ ही अभद्र कमेंट किये जाते है. तेज गति से बाईक दौड़ाते हैं जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका है. उन्होंने थाना प्रभारी के नाम उपनिरीक्षक श्री बघेल को ज्ञापन सौंपकर सुबह 11  बजे से लेकर कॉलेज और स्कूल के छूटने तक महिला एवं पुरुष आरक्षक की ड्यूटी लगाकर गश्त बढ़ाने एवं मनचले लड़कों पर अंकुश लगाकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है.


Web Title : NCUI SEEKS TO INCREASE POLICE STATION ON COLLEGE ROAD FROM HIGH SCHOOL, MEMORANDUM ASSIGNED TO THANA INCHARGE