डोंगरियां में विस्‍फोटक मैंगजीन स्थल में मिली लापरवाही, एसडीएम ने की सील

बालाघाट. 09 फरवरी शुक्रवार को वारासिवनी एसडीएम कामिनी ठाकुर ने पुलिस विभाग के साथ संयुक्‍त दल ने डोंगरियां स्थित सोहेल अजीज खान की पोर्टेबल मैगजीन स्‍थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दल द्वारा कई प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर विधिवत पंचनामा बनाकर तीनो पोर्टेबल रॉयल डीलर्स को सील किया गया. एसडीएम ठाकुर ने बताया कि सोहेल अजीज खान के नाम पर लालबर्रा तहसील के डोंगरिया में तीन विस्‍फोटक मैगजीन पोर्टेबल एक ही परिसर में संचालित है. जिसके मुख्‍य गेट एवं ताज फैनेसिंग क्षतिग्रस्‍त पाए गए. इसके अलावा मैगजीन परिसर में सीसीटीवी कैमरा स्‍थापित नही पाया गया और न ही अग्निशमन यंत्र होने के अलावा आपातस्थिति से निपटने के लिये रेत की बाल्‍टी एवं पानी की व्‍यवस्‍था नही पाई गई.  इसके अलावा सबसे महत्‍वपूर्ण बिंदु यह है कि तीनों मैगजीन से 200 मीटर की दूरी पर रहवासी घर भी है. इसके अलावा इस परिसर से 15 मीटर की परिधि में सुखे बॉस के वृक्ष एवं झाड़ियां भी है. इन सभी कारणों के मद्देनजर विस्‍फोटक अधिनियम 1884 में उल्‍लेखित नियमों का उल्‍लंघन पाये जाने पर तीनों परिसरों को सील किया गया.


Web Title : NEGLIGENCE FOUND IN EXPLOSIVE MAGAZINE SITE IN DONGRIAN, SDM SEALS