अधिकारी, कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश आंदोलन आज

बालाघाट. पुरानी पेंशन बहाली, विभिन्न संवर्ग कि वेतन विसंगति, स्थाई कर्मी को न्यूनतम एवं सातवां वेतनमान का लाभ, शिक्षकों को अर्जित अवकाश एवं पदोन्नति का लाभ, समस्त विभागों मे पदोन्नति, आउटसोर्स, संविदा कर्मचारी के नियमितिकरण, लिपिक, पटवारी, नर्स संवर्ग कि वेतन विसंगति सहित समस्त विभागों के कर्मचारी कि प्रमुख 36 मांगो को लेकर शासन के 52 विभागों का आज 25 अगस्त को बड़ा सामूहिक अवकाश आंदोलन का ऐलान कर्मचारी संगठनों ने किया है. लिपिक वर्गीय शासकी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष समीर पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आंदोलन का 6 प्रमुख कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, लघुवेतन कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ, मप्र शासकीय राजस्व कर्मचारी संघ, पेंशनर एसोसिएशन एवं मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वाहन पर आज एक दिवसीय अवकाश आंदोलन किया जायेगा.  


Web Title : OFFICERS, EMPLOYEES TO GO ON MASS LEAVE STRIKE TODAY