परसवाड़ा में गूंजा जन-जन पुकारे, कंकर मंुजारे, प्रचार के अंतिम दिन गोंगपा प्रत्याशी ने दिखाई ताकत, परसवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला

बालाघाट. 15 नवंबर को चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया है, अब प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर ही संपक कर पाएंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र परसवाड़ा, बैहर और लांजी में आयोग के निर्देशानुसार तीन बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया. चुनाव प्रचार की समाप्ति से पूर्व गोंगपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने पीले गमछे के साथ निकाली से क्षेत्र में गोंगपा की ताकत का परिचय दिया. गौरतलब हो कि विगत कई चुनावों लड़ रहे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, इस चुनाव से उनकी आगे की राजनीति की दशा और दिशा तय होगी. आदिवासियांे के हक और अधिकार की आवाज बुलंद करने वाले पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की मौजूदगी ने भाजपा और कांग्रेस को हिला दिया है. वहीं इस बार गांेगपा भी दोनो ही दलों को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि जिले के अधिकांश सीटो पर चुनाव का मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है, लेकिन परसवाड़ा में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की मजबूत मौजूदगी से परसवाड़ा में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.  15 नवंबर बुधवार को गांेगपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे की रैली में बड़ी संख्या में गांेगपा कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद थी.  


Web Title : ON THE LAST DAY OF CAMPAIGNING, GONGPA CANDIDATE SHOWED STRENGTH, TRIANGULAR CONTEST IN PARASWADA.