ड़ेढ़ लाख की देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार

बालाघाट. जिले में अवैध मादक पदार्थ और नशामुक्ति अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस को नशामुक्ति अभियान में एक सफलता मिली है. कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बायपास मार्ग में बांस टाल के सामने से एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली. जिसमें आरोपी चालक राजनांदगांव जिले के डांेगरगढ़ थाना अंतर्गत सलोनी निवासी 24 वर्षीय हिवेन्द्र पिता स्व. फकिरा वर्मा को डेढ़ लाख रूपये की देशी शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा है. देशी शराब की पेटियों प्लेन और लाल मसाला मदिरा की पेटियो में 360 लीटर शराब थी. हालांकि इस मामले के मुख्य आरोपी लांजी थाना अंतर्गत ग्राम कनेरी निवासी युवराज पिता फूलचंद मसकरे और बोरी निवासी उमेश पिता दिगंबर राहंगडाले फरार है. बताया जाता है कि दोनो ही सप्लायर है, हालांकि इस मामले में पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से लाकर कहां ले जायी जा रही थी. पुलिस की मानें तो इतनी बड़ी मात्रा में शराब देने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो शराब किरनापुर के किसी शराब दुकान से लाई जा रही थी, जिसे शराब तस्कर आसपास के क्षेत्र में खपाने वाले थे. जिनके मंसुबो पर पुलिस ने कार्यवाही कर पानी फेर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. नशे के खिलाफ की गई इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी  कमलसिंह गेहलोत, उप. सकरूसिंह धुर्वे, अमित गौतम, महेश शर्मा, प्रआर. वीरेन्द्र वरकड़े, हेमंत पटले, आरक्षक गजेन्द्र माटे, शैलेष गौतम, दिलीप राहंगडाले, चालक प्रआर. नंदकिशोर टेकाम, आरक्षक पदमसिंह उईके, तिलक अड़मे, कमल यदुवंशी की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : ONE ARRESTED WITH COUNTRY MADE LIQUOR WORTH RS 1.5 LAKH