मास्क नहीं लगाने पर लांजी में 5600 रुपये का वसूला गया जुर्माना

बालाघाट. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में सभी लोगों के लिए घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना भी किया जा रहा है. आज 15 मई को लांजी में मास्क नहीं लगाने वालों से 5600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

आज 15 मई को लांजी में नायब तहसीलदार श्रीमती सरिका परस्ते एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे द्वारा शहर की दुकानों में रजिस्टर चेक किया गया एवं गुजरी, बाजार, सार्वजनिक स्थानों आदि में मास्क ना लगाने पर चालान की कार्यवाही की गई. सभी लोगों को मास्क पहनने एवम दो व्यक्तियों के बीच कम से कम 06 फिट की दूरी बनाये रखने की सलाह दी गई. नागरिकों को सलाह दी गई कि वे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बिना काम के घर से बाहर न निकलें. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. आज की इस कार्यवाही के दौरान नगर परिषद द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों से कुल 5600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. इस कार्यवाही में नगर परिषद से सहायक राजस्व निरीक्षक गुलाब लटारे, संतोष भार्गव, संजय भंडारकर, कृष्णा सातपुते मौजूद थे.

Web Title : PENALTY OF RS. 5600 IN LANJI FOR NOT APPLYING MASKS