गोंदिया-बालाघाट ट्रेन की चपेट में आए शख्स की मौत, हादसा या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत गोंगलई रेलवे फाटक से लगभग 400 मीटर दूर एक शख्स की गोंदिया-बालाघाट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आए शख्स की पहचान, थाना अंतर्गत बोरी कटंगी निवासी 45 वर्षीय नेमचंद राहंगडाले के रूप में की गई है. हालांकि यह हादसा है या आत्महत्या, यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन घटना के बाद नेमचंद का शरीर टुकड़ो में बंट गया है.  

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस ने शव के अंगो को एकत्र कर उसे पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है. जिसका पीएम 21 फरवरी को किया जाएगा. ग्रामीण थाना प्रभारी ने बताया कि जहां शव मिला है, वहां से कोई रेलवे क्रार्सिंग नहीं है और ना ही वह ट्रेन से आ रहा था. जिससे संभावना लगती है कि उसके द्वारा आत्महत्या की गई होगी. फिलहाल यह जांच का विषय है, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह हादसा है या आत्महत्या. मामले मंे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.


Web Title : MAN KILLED IN GONDIA BALAGHAT TRAIN ACCIDENT, SUICIDE OR SUICIDE, POLICE INVESTIGATING