पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक नरेन्द्र परिहार को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

बालाघाट. पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल और जिले के बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र परिहार की सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने शॉल श्रीफल से नरेन्द्र परिहार का सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर पूरा परिहार परिवार उपस्थित रहा.  

गौरतलब हो कि नरेन्द्र परिहार बालाघाट पुलिस विभाग के जाने माने खेल प्रशिक्षकों में से एक रहे है और अपनी पुलिस सर्विस के दौरान उन्होंने अनेक खेल आयोजनों में विभाग के लिए पदक और टॉफी जीती है. पुलिस परिवार ने श्री परिहार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. जिले के जाने माने खेल व्यक्तित्व, बास्केटबॉल कोच नरेंद्र सिंह परिहार आज पुलिस विभाग में 38 वर्ष 4 माह की सर्विस पूर्ण कर सेवानिवृत हो रहे हैं. इनके खेल प्रदर्शन और लगन को देखते हुए 1 मई 1985 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग में खेल कोटे से भर्ती कर लिया गया था. इन्होंने मुख्यतः अपनी सेवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं रक्षित केंद्र में ईमानदारी से निर्वहन की. सेवा के दौरान, हजारो बच्चों को बास्केटबॉल का प्रशिक्षण पुलिस लाईन मैदान में दिया. जिसके चलते इनके खिलाडी संभाग, राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में बालाघाट एवं मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर अपना और बालाघाट का नाम रोशन कर रहे हैं. वे स्वयं मध्यप्रदेश टीम के कोच की जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं. पुलिस विभाग के अंतर्गत होने वाले वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं मे बालाघाट पुलिस टीम के खिलाडी, कोच एवं मैनेजर की भूमिका निभाते रहे. पुलिस सर्विस के दौरान जनसेवा एवं खेल में सफल योगदान के आधार पर 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के ध्वजारोहण समारोह में अतिथियों से अनेक बार पुरस्कृत किये गए, उन्हें सेवानिवृत होने की हार्दिक बधाई एवं जीवन के अगले पड़ाव की मंगल शुभकामनाएं.


Web Title : POLICE DEPARTMENT HEAD CONSTABLE NARENDRA PARIHAR GIVEN FAREWELL ON RETIREMENT