दडेकसा में प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य कैंप, ग्रामीणों को वितरित की सामग्री

बालाघाट. जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर बिरसा विकासखंड के नक्सल प्रभावित गांव दडे़कसा में प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें चूहीडोडा, बिलालकसा, बकरकट्टा, चितालखोली एवं दडेकसा आदि दुर्गम गांवो से पहुंचे करीब 160 लोगो का आयुर्वेद चिकित्सक रमेंश सेवलानी द्वारा अपनी सहयोगी ज्योति लिल्हारे के साथ स्वास्थ परिक्षण कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की. जबकि फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, यमलेश बंजारी, राहुल टेंभरे, समाजसेवी बच्चुराम वाधवानी, नारायण टेकाम के द्वारा उपस्थित महिला, पुरूषो को बर्तन साडियां और कपडो का वितरण किया गया. वही प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र, छात्राओं को स्कूली बैग का भी वितरण किया गया. इस दौरान ग्रामीणो के बीच पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिये प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन एवं डॉ. रमेश सेवलानी द्वारा पंचायत परिसर पर वृक्षारोपण भी किया गया. शिविर को सफल बनाने में सरपंच फुलसिंह मरावी, पूर्व सरपंच चंदनसिंह उईके, लामूसिंह टेकाम का आदि विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर पूर्व सरपंच तातूसिंह धुर्वे, सुमरत परते, अशोक टेकाम, बलिराम राहंगडाले, मोहिनी राहंगडाले सहित अन्य मौजूद थे.


Web Title : PRABUDDHA TATHAGATA FOUNDATION ORGANISES HEALTH CAMP IN DADEKSA, DISTRIBUTES MATERIALS TO VILLAGERS