पं. धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में आयुष अधिकारी की दातून लाने और सीईओ रणदा एवं टीम संभालेगी सफाई की जिम्मेदारी

बालाघाट. प्रदेश में इस वर्ष के अंत तक चुनाव होने है, जिसके चलते राजनेताओं को उम्मीद है कि उनकी चुनावी नैया, भक्ति से ही पार हो सकती है, जिसके चलते भक्ति के बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.  जिले में आगामी 23 एवं 24 मई को परसवाड़ा के भादुकोटा में वनवासी कथा करने आ रहे बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के एिल समिति का गठन कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें श्रद्धालुओं को दातून तथा नित्य क्रिया आदि सामग्रियों की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. मिलिंद चौधरी को सौंपी गई है. जबकि साफ-सफाई व्यवस्था एवं अस्थायी शौचालय के निर्माण की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ डी. एस. रणदा, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, मलाजखंड सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे, बैहर सीएमओ दिलीप बांडेबूचे, बैहर जनपद सीईओ बी. एस. मरावी और जिला पंचायत स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक रणजीत पटले को सौंपी गई है.  बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र शास्त्री के दो दिवसीय कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा 19 समितियों को गठन किया गया है. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों को इसका जिम्मा सौंपा गया है.  


Web Title : PT. DHIRENDRA SHASTRIS PROGRAM WILL BRING AYUSH OFFICERS DATOON AND CEO RANDA AND TEAM WILL TAKE CARE OF CLEANLINESS