एंरडेले तेली समाज के जिला अध्यक्ष बने पूरनलाल कोल्ते

बालाघाट. बस स्थानक में स्थित धर्मशाला में एंरडेले तेली समाज की एक बैठक आज 14 जुलाई को आहुत की गई थी. जिसमें बालाघाट जिले के किरनापुर, खुटिया, मानेगांव, उकवा, लालबर्रा, खमरिया, बैहर, चंगेरा, डोंगरमाली, बोनकटटा, हरदोली, चिचगांव, जागपुर, बेनी, वारासिवनी, झालीवाड़ा, खैरलांजी सहित अनेक ग्राम के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे.

बैठक का प्रारंभ संत जगनाड़े एवं माता कर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात समाज के सभी स्वाजातिय बंधुओ द्वारा सर्वसम्मती से एरंडेले तेली समाज की कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमें सर्वसम्मती से पूरनलाल कोल्ते को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वही उपाध्यक्ष दीनदयाल कोल्ते, कोषाध्यक्ष सुरज करकाड़े, सचिव रूमन देव्हारे,सहसचिव सतोंष कोल्ते, संचालक प्रवीण नांगेश्वर, मिडिया प्रभारी मानक नांगेश्वर, संरक्षक टीकाराम ठाकरे के अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य आनंद कावड़े, दिनाराम निकुरे, रामेश्वर कोल्ते, उमापती देव्हारे, सुमेर मुरारी, बुधराम देव्हारे, हेमचंद ठाकरे, मुकेश कोल्ते, नंदकिशोर ठाकरे, किशोर कोल्ते, पेण्डारी करकाड़े, दिनेश देव्हारे नैतरा, सुभाष कोल्ते, हीरबा देव्हारे, तिलक करकाड़े, गेंदलाल देव्हारे, मोतीलाल करकाड़े, हीराजी करकाड़े, प्रमोद ठाकरे को शामिल किया गया है. इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पूरनलाल कोल्ते ने कहा कि मैं समाज के सभी स्वजातीय बधुंओ को विश्वास दिलाना चाहता हुं कि आप ने जिस मंशा से मुझे इस पद नवाजा है मै इस पद का निष्ठा से कार्य कर पद की गरिमा का मान रखुंगा. सभी पदाधिकारी समाजिक बंधुओ के सहयोग से आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर कार्य किया जायेगा. आगामी समय में एंरडेले तेली समाज के संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी का गठन और समाज के उत्थान के लिये विचार विमर्श कर नई योजना बनाकर उस पर कार्य किया जायेगा. आने वाले समय में बालाघाट नगर के समीप के सामुहिक भवन बनाने की योजना पर कार्य किया जायेगा और अनेक कार्यक्रम समाज के हित में किये जायेंगे. इस दौरान प्रमुख रूप से गोलु तरारे, उमराज कोल्ते, राजकुमार तरारे, लालाराम कोल्ते,मनोहर करकाड़े,संजय मुरारी,घनश्याम कोल्ते,लिकेश सहारे,कपुरचंद देवारे, कैलाश नागेंश्वर, गजानंद देव्हारे, रविन्द्र बकाराम जी मुड़े, देवेन्द्र करकाड़े, गेन्दलाल करकाड़े, शंकर कोल्ते, चंदन कोल्ते साकड़ी, बुधराम देव्हारे,अरविन्द निकुरे,गणेश देव्हारे, रूपचंद सहारे,गेंदलाल देवारे, सुंदरलाल कोल्ते, देवलाल कोल्ते मौजूद थे.


Web Title : PURANLAL KOLTE BECOMES DISTRICT PRESIDENT OF ANDELEY TALI SOCIETY