केबिनेट मंत्री कंसाना, चौहान और राकेश सिंह से मिले राजेश पाठक,जिले के समग्र विकास को लेकर केबिनेट मंत्रियों से भाजपा नेता ने चर्चा की

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के तीन केबिनेट मंत्रियों एंदल सिंह कंसाना, नागरसिंह चौहान एवं राकेश सिंह से जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक ने गत दिनों भोपाल में मुलाकात की. इस दौरान श्री पाठक ने नए मंत्रियों को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी. तत्पश्चात बालाघाट जिले के समग्र विकास के लिये विस्तार से चर्चा की. जानकारी अनुसार प्रदेश मंत्रीमंडल का गठन गत दिनों हो चुका है. जिसमंे  28 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंत्रीमंडल गठन पश्चात अब विभागों का आबंटन होना है. जिसकी प्रतीक्षा की जा रही है. इसी बीच मंत्रियों से मुलाकात का दौर जारी है. गत दिनों जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक ने भोपाल प्रवास के दौरान तीन केबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की और जिले के विकास को लेकर चर्चा की. भाजपा  नेता श्री पाठक ने केबिनेट मंत्री एंदल सिंह कंसाना, नागर सिंह चौहान एवं राकेश सिंह से उनके बंगले में मुलाकात की. श्री पाठक ने नवनियुक्त मंत्रियो का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और केबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी. मंत्रियों से चर्चा करते हुए श्री पाठक ने कहा कि बालाघाट जिला दो राज्यों की सीमा से लगा वन बाहुल्य और खनिज की उपलब्धता वाला जिला है. यहां बांस का उत्पादन भारी मात्रा में होता है. ऐसी परिस्थिति में जिले में खनिज, बॉस या वन आधारित कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगाया जा सकता है. जिससे जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. बालाघाट जिले की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में भी श्री पाठक ने मंत्रियों को अवगत कराते हुए उन समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में मंत्रियों का ध्यान आकर्षित कराया. इस दौरान श्री पाठक के साथ उनके साथी भी उपस्थित थे.


Web Title : RAJESH PATHAK MEETS CABINET MINISTERS KANSANA, CHOUHAN AND RAKESH SINGH, BJP LEADER DISCUSSES OVERALL DEVELOPMENT OF THE DISTRICT