जिले में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने किया ध्वजारोहण और परेड की सलामी ली

बालाघाट. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये और विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली गई. इस अवसर पर लोकसभा चुनाव-2019, विभिन्न क्षेत्रों एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत, बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के. पी. व्यंकटेश्वरराव, उप महानिरीक्षक आर. एस. डेहरिया, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद गुप्त, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी तिवारी, अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम, सहायक कलेक्टर अक्षय तेम्रावाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मेघा किशोर बिसेन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक मरार, नगर पालिका वारासिवनी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैं‍क के प्रशासक उदयसिंह नगपुरे सहित अन्य विभागों के अधिकारी, नगर पालिका के पार्षद तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रातरू तिरंगा झंडा फहराया गया तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया. जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह मुलना स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया था. इस समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने तिरंगा झंडा फहराया एवं परेड की सलामी ली. परेड कमांडर ललित कुमार कश्यप के नेतृत्व में कोबरा बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एन. सी. सी. के केडेट्स एवं शैयादल की महिला सदस्यों द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई. इसके पश्चात खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम दिया गया संदेश पढ़कर सुनाया. कार्यक्रम में पलिस के जवानों द्वारा हर्ष फायर किये गये तथा शांति के प्रतीक गुब्बारे भी छोड़े गये. कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों श्रीमती किरण देवी जैन एवं श्रीमती कमला बाई शुक्ला का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया.

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावासों के छात्र-छात्राओं, जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी, केन्द्रीय विद्यालय भरवेली, एमएलबी स्कूल बालाघाट, उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट एवं दादाबाड़ी स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मुख्य समारोह में आईटीआई द्वारा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को प्रदर्शित करने, जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा स्मार्ट टीव्ही के माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई, आदिवासी विकास विभाग द्वारा मदद योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरामयम योजना, जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छता अभियान पर, वन विभाग द्वारा वन्य प्राणियों एवं वनों के संरक्षण पर, आजीविका मिशन द्वारा आत्म निर्भर होती महिलाओं एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा झींगा पालन से कम समय में अधिक आय को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव-2019 एवं विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के अंत में मार्च पास्ट के लिए सीआरपीएफ को प्रथम, भारत रक्षित वाहिनी को द्वितीय व होमगार्ड के जवानों को तृतीय पुरूस्कार दिया गया. इसी प्रकार मार्च पास्ट के लिए गैर सशस्त्र वर्ग में उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट की एनसीसी छात्राओं को प्रथम, पी जी कालेज के एनसीसी छात्र-छात्राओं को द्वितीय व शौर्यादल की महिलाओं को तृतीय पुरूस्कार दिया गया. झांकियों में आदिवासी विभाग की झांकी को प्रथम, जिला पंचायत की झांकी को द्वितीय व मत्स्यपालन विभाग की झांकी को तृतीय पुरूस्कार दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दादाबाड़ी स्कूल को प्रथम, आदिवासी विकास को द्वितीय व जवाहर नवोदय विद्यालय को तृतीय पुरूस्कार दिया गया.

जागपुर की शाला में बच्चों के साथ किया गया मध्यान्ह भोजन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिले की समस्त शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों को विशेष भोजन कराया गया. जिसमें सब्जी पुरी के साथ बच्चों को लड्डू भी परोसे गये. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जागपुर में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया.

जागपुर की शाला में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, सहायक कलेक्टर अक्षय तेम्रावाल, जिला शिक्षा अधिकारी आर. के. लटारे, सर्व ‍‍शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पी. के. अंगूरे, जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मेघा किशोर बिसेन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक मरार, नगर पालिका वारासिवनी के अध्यक्ष विक्की पटेल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, भोजेश पटले, हरीश नगपुरे, मोनू लिमजे, ग्राम पंचायत जागपुर के सरपंच लक्ष्मीचंद नगपुरे एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए और बच्चों के साथ भोजन किया.

नवीन पंचायत भवन, शाला की बाउंड्रीवाल एवं वैनगंगा पर पुल को मिलेगी मंजूरी

जागपुर शाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खनिज साधन मंत्री श्री जायसावल ने कहा कि वे जागपुर के स्कूल की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगें. सरपंच श्री नगपुरे द्वारा ग्राम पंचायत के नवीन भवन निर्माण एवं स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण कराने की मांग की गई है. यह दोनों मांग जायज है और इन मांगों को अगले बजट में हर हाल में पूरा किया जायेगा. मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जागपुर के छिंदीटोला एवं बालाघाट के बीच वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण के लिए भी काम किया जायेगा और अगले बजट में इसे शामिल किया जायेगा.

Web Title : REPUBLIC DAY CELEBRATIONS CELEBRATED WITH FANFARE IN THE DISTRICT, MINERAL MINISTER SHRI JAISWAL CELEBRATES FLAG HOISTING AND PARADE SALUTE