शासकीय माध्यमिक शाला कायदी में किया गया ध्वजारोहण

बालाघाट. शासकीय माध्यमिक शाला में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी गई. शाला परिसर में आयोजित गणतंत्र समारोह में शा. उ. मा. विद्यालय के प्राचार्य एस. एन. पंडित द्वारा ध्वजारोहण किया गया. जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया. यहां बच्चों को गणतंत्र दिवस की महत्ता की जानकारी प्राचार्य श्री पंडित द्वारा दी गई. साथ ही मौजूद बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, भाषण, कविता सहित अन्य विद्याओं में सहभागिता दर्ज कराई गई. गरिमामय माहौल में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत स्व. गनपतराव कोरे की स्मृति में परिवार द्वारा स्कूल के 6 बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण संस्था प्राचार्य और स्टॉफ द्वारा किया गया.

इस दौरान शाला परिवार से शिक्षक राजहंस बंसोड़, एम. के. सिसोदिया, वाय. एन. पांडे, खुमेन्द्र बघेले, श्रीमती छाया चौरागढ़े, श्रीमती लीना बिसेन, धर्मेन्द्र क्षीरसागर, परमेश्वर भास्कर, विकास नगपुरे, मुकेश बिसेन, श्रीमती सुनितादेव टेकाम, श्रीमती गीता ठाकरे, कु. संगीता वाहने, श्रीमती पदमा बिसेन, श्रीमती दुर्गा राहंगडाले, देवानंद बोरकर, कु. दिपशिखा ताराम, किशोर कुमार चावले, राजकुमार सोनगढ़े सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे.  

Web Title : FLAG HOISTING DONE AT GOVERNMENT SECONDARY SCHOOL, KAYDI