मौसम परिवर्तन ने ली जान, आंधी-तूफान से गिरी पेड़ की डाल में दबने से महिला की मौत

बालाघाट. जिले में मंगलवार को मौसम परिवर्तन ने एक महिला की जान ले ली. रामपायली थाना अंतर्गत बघोली में आंधी-तूफान के चलते पेड़ की डाल गिरने से चपेट में आई 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई.  घटनाक्रम के अनुसार 07 मई की शाम लगभग 5. 30 से 6 बजे के बीच रामपायली में मौसम परिवर्तन के कारण तेज-आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हुई. इस दौरान घर के सामने आम के पेड़ के नीचे बंधे मवेशी को अंदर कोठे में लाने महिला लक्ष्मी पति थानेश्वर पारधी, मवेशियों को खोल ही रही थी कि इसी दौरान तेज आंधी तूफान से आम के पेड़ की एक डाल टूटकर उस पर गिर गई. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आने से उसकी घटनास्थल ही मौत हो गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया और किसी तरह पेड़ की डाल हटाकर महिला को निकाला गया. तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था. फिलहाल घटना के बाद रामपायली पुलिस ने शव बरामद कर शव को पीएम के लिए रामपायली अस्पताल भिजवा दिया है. चंूकि शाम होने से पीएम नही कराया गया. पीएम आज 08 मई को कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.


Web Title : WOMAN DIES AFTER BEING TRAPPED IN TREE BRANCH THAT FELL DUE TO STORM