अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर दिया जाये वेतन-संतोष प्रधान,सीएम और मुख्य सचिव के नाम मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ ने प्रांतीय आव्हान पर 9 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और मुख्य सचिव के नाम 22 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम को सौंपा गया.  इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, अंशकालीन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी, सचिव जितेन्द्र नेवारे, दुर्गासिंह जैनवार, अजयसिंह जंगी, आनंदराव वैध, देवेन्द्र शुक्ला, कटंगी ब्लॉक अध्यक्ष डालेन्द्र मानेश्वर, खैरलांजी, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वासनिक, श्यामराव गजभिये सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर चार चरणो में होने वाले आंदोलन के प्रथम चरण में 9 जनवरी को जिला मुख्यालय में प्रशासन को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जबकि आंदोलन के दूसरे चरण में 23 जनवरी को संभागस्तर पर जबलपुर में आंदोलन, तीसरे चरण में 10 फरवरी को सांसद एवं प्रभारी मंत्री को ज्ञापन तथा आंदोलन के चौथे चरण में 24 फरवरी को भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जायेगा.  

उन्होंने बताया कि विगत लंबे समय से मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी कर्मचारी अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर भुगतान करने, भृत्य का नाम परिवर्तित कर कार्यालय सहायक रखने, स्थायी कर्मचारियों को नियमित करने, दैवेभो को स्थायी करने, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण, पदोन्नति सहित अन्य 22 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा जा रहा है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है. जिसके चलते इस बार प्रांतीय आव्हान पर चरणबद्व आंदोलन किया जा रहा है. जिसके प्रथम चरण में आज ज्ञापन सौंपा गया.


Web Title : SALARY SHOULD BE GIVEN TO PART TIME EMPLOYEES AT THE COLLECTOR RATE – MEMORANDUM SUBMITTED BY MADHYA PRADESH SMALL WAGE EMPLOYEES ASSOCIATION TO SANTOSH PRADHAN, CM AND CHIEF SECRETARY