सानिध्य कोचिंग सेंटर को किया गया सील

बालाघाट. संचालक गौरव अग्रवाल द्वारा संचालित सानिध्य कोचिंग सेंटर में बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हुए पाए जाने पर एसडीम बालाघाट अक्षय तेम्रावाल के निर्देश पर आज 19 जून को कार्यवाही करते हुए कोचिंग संस्थान को सीलबंद कर दिया गया है. कोरोना संकट के दौरान बगैर अनुमति के कोचिंग कक्षाओं का संचालन करने से कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका के चलते अधिकृत कर्मचारी को कोचिंग संचालक के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये है. बताया जाता है कि जिस वक्त प्रशासनिक अधिकारी, कोचिंग पहुंचे, उस दौरान कोचिंग में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी बिना मॉस्क के थे और वहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था, वहीं नियमानुसार सेनेटाईज की वहां कोई व्यवस्था नहीं थी. यही नहीं नियमानुसार कोचिंग संस्थानों को बंद रखा जाना है, बावजूद इसके कोचिंग संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन कर कोचिंग संचालित की जा रही थी.  


Web Title : SEALED TO SANIDHYA COACHING CENTRE