बालाघाट विधानसभा में अनुसूचित जाति मोर्चा के चुनाव प्रभारी बने सिद्धांत पाटिल

बालाघाट. अनुसूचित जाति मोर्चा में सक्रिय और लगातार पार्टी की रीति-नीति से अनुसूचित जाति मोर्चा को आगे ले जाने में जुटे युवा नेता सिद्धांत पाटिल, इस विधानसभा चुनाव में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने बालाघाट विधासनसभा में अनुसूचित जाति मोर्चा का विधानसभा प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.  

बालाघाट विधानसभा में अनुसूचित जाति मोर्चा के विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर सिद्धांत पाटिल ने कहा कि यह एक बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, प्रदेश में भाजपा ने अनुसूचित जाति मोर्चा के लिए जो किया है, वह कोई सरकारें नहीं कर सकी. जिससे अनुसूचित जाति मोर्चा का इस चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद मिलना तय है. उन्होंने कहा कि बालाघाट विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन की जीत को सुनिश्चित करने में विधानसभा का अनुसूचित जाति के मतदाता, अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही बालाघाट विधानसभा में समाज के लोगों से मुलाकात और चर्चा कर वह भाजपा को आशीर्वाद दिलवाने का काम करेंगे, ताकि प्रदेश में फिर पांचवी बार भाजपा सरकार और पुनः बालाघाट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके.  


Web Title : SIDDHANT PATIL APPOINTED ELECTION IN CHARGE OF SCHEDULED CASTE FRONT IN BALAGHAT ASSEMBLY