जो मेडम राम के अस्तित्व को नकारती थी, उसके बेटे-बेटी रामभक्तो से मांग रहे वोट-स्मृति ईरानी,कांग्रेस को हार का इंजेक्शन लगाएगी जनता, लालबर्रा में भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के लिए मांगा समर्थन

बालाघाट. भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने प्रचार के अंतिम दिन 15 नवंबर को कटंगी के महकेपार में सभा के बाद लालबर्रा में जनसभा को संबोधित किया. हालांकि यहां वह आयोजित रोड-शो नहीं कर सकी. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के लिए वोटों का जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि जिस मेडम को राम के बारे में पता नहीं था, जो कहती थी कि राम का कोई असित्व नहीं है, उसके बेटे-बेटी मंदिर-मंदिर घूमकर रामभक्तों से वोट मांग रहे है. उन्होंने कहा कि आज वह लालबर्रा में भाईदूज पर भाईयों से मांगने आई है कि 17 नवंबर को वह भाजपा का बटन दबाए.  

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पास 15 महिने सत्ता रही, इस दौरान कांग्रेस ने जो कुकर्म किए, उसका जवाब कांग्रेस नेतृत्व केा देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मोदी के पांच साल और गरीबों को फ्री में अनाज देने पर कांग्रेस बिफर गई और वह केस करने लगी लेकिन मेडम यह जान ले, नरेन्द्र मोदी शेर की औलाद है गीदड़ नहीं जो डर जाए. जितना केस करना है करों, हम फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वेक्सीन को लेने से जिस कांग्रेस ने मना किया था. हमें उस कांग्रेस को 17 नवंबर को पोलिंग बूथ में हार का इंजेक्शन लगाना है. उन्हांेने कहा कि अमेठी कांग्रेस के सरदार मुझसे अकेले नहीं लड़े बल्कि अपने साथ तीन पार्टी को लेकर आ गए. जिनका सरदार अकेले चुनाव नहीं लड़ पता, वह गौरीशंकर बिसेन के सामने लड़ रहे हैं. जो सरदार, अमेठी में बस अड्डा नहीं बना पाए वह फिसड्डी यहां चुनाव लड़ने आ रहा है.  

Web Title : SMRITI IRANI, WHO DENIED THE EXISTENCE OF MADAM RAM, IS SEEKING VOTES FROM RAM BHAKTS, PEOPLE WILL INJECT DEFEAT IN CONGRESS, SEEK SUPPORT FOR BJP CANDIDATE GAURISHANKAR BISEN IN LALBARRA