खेल से शरीर और मन स्वस्थ रहता है-राजेश पाठक, व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन में विजेता और उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत

बालाघाट. खैरलाजी के खैरी में आयोजित ओपन जिला व्हालीबॉल प्रतियोगिता आयोजन में पहुंचे कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष  राजेश पाठक ने कहा कि जीवन में खेलो का विशेष महत्व है, खेल से शरीर और मन स्वस्थ रहता है. खेल से खिलाड़ी अनुशासन सीखता है. यही अनुशासन जीवन में हमें आगे बढ़ाता है. इस दौरान आयोजक सनफायर समिति द्वारा मुख्य अतिथि विधायक विवेक पटेल, प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राजेश पाठक, कार्यक्रम अध्यक्ष सावरी-खैरी सेवा सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष रंजीतसिंह लिल्हारे, पमुख अतिथि गोकुलप्रसाद गौतम, जिला पंचायत पूर्व सदस्य रामकुमार नगपुरे, विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीतमी सुनीता मानसिंह बहेटवार, खैरलांजी जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्गाप्रसा लिल्हारे, जनपद सदस्य श्रीमती रितु योगेश सुलकिया, ग्राम पंचायत खैरी सरंच रामप्रसाद तितरमारे सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. सनफायर समिति खैरी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ओपन जिला व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन में 

विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया गया. समापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे. गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत खैरी में सनफायर समिति के तत्वाधान में ओपन जिला व्हालीबॉल प्रतियोगिता में चार टीमों बालाघाट पुलिस, बालाघाट सिटी,लांजी एकेडमी और लालबर्रा की टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बालाघाट पुलिस ने जीत दर्ज की विजेता बनने का गौरव हासिल किया.


Web Title : SPORTS KEEPS BODY AND MIND HEALTHY RAJESH PATHAK, AWARDED THE WINNER AND RUNNER UP TEAM IN THE CONCLUSION OF THE VOLLEYBALL COMPETITION