प्रदेश सरकार अल्पसंख्यको में फैला रही भ्रम-नईम खान,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश मंत्री ने ली अल्पसंख्यकों की बैठक, संगठन विस्तार पर जोर

बालाघाट. कांग्रेस हमेशा से ही अल्पसंख्यकों की हिमायती रही है, अल्पसंख्यकों के लिए कांग्रेस की सरकारों ने जो कार्य किया है, उसी का परिणाम है कि आज अल्पसंख्यक सम्मान और स्वतंत्रता से जी रहे है, अल्पसंख्यकों को कांग्रेस ने आगे बढ़ाने का काम किया है, जबकि प्रदेश सरकार और अन्य भाजपा शासित राज्यो में सरकारें केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है, भाजपा हमेशा यह भ्रम फैलाती है कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के साथ छल करती है लेकिन यह काम भाजपा करती है. यह बात बालाघाट प्रवास पर आये प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी एम. नईम खान ने प्रेस से चर्चा करते हुए कही.  

बालाघाट से नाता रखने वाले और बालाघाट की तहजीब को समझने वाले एक दिवसीय प्रवास पर आये कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी एम नईम खान ने 12 अगस्त को जिला कांग्रेस कार्यालय में अल्पसंख्यो की बैठक ली. इस दौरान सिवनी जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नरेश मरावी, वरिष्ठ कांग्रेसी रहीम खान, अल्लारक्खा,मोहम्मद अकील खान, मोहम्मद अली, पप्पी भाई, मोबीन खान, ईशा खान, विजय अग्रवाल, शमीम सिद्दीकी, राकेश सिंगारे, शब्बीर खान सहित अन्य लोग मौजूद थे. जहां कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के विस्तार को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान प्रेस से चर्चा करते हुए प्रभारी एम. नईम खान ने बताया कि बालाघाट की जिम्मेदारी उन्हें मिली हैं, जहां कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का विस्तार कर जिला, ब्लॉक कार्यकारिणी के साथ ही आईटी सेल, अधिवक्ताओं की एक टीम बनानी है, इसके अलावा अल्पसंख्यक विभाग की ओर से प्रदेश के लिए प्रतिनिधि का चयन किया जाना है. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की टीम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले कांग्रेस से जुड़े नेताओं से विचार-विमर्श कर सामंजस्य बनाकर विभाग का गठन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आगामी 8-10 दिनों में विभाग का गठन पूरा कर लिया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है, लेकिन जहां चार बर्तन रहते है वहां खनखनाहट तो होती ही है लेकिन यह कांग्रेस परिवार का मामला है, जिसे हम परिवार में सुलझा लेंगे.


Web Title : STATE GOVERNMENT SPREADS CONFUSION AMONG MINORITIES NAEEM KHAN, STATE MINISTER OF CONGRESS MINORITY DEPARTMENT HOLD MINORITY MEETING, STRESSES ON ORGANIZATION EXPANSION