जंगल में मिला लापता युवक का संदिग्ध शव, हत्या की आशंका

बालाघाट. लामता थाना अंतर्गत ग्राम बुढ़ियागांव के जंगल में 15 दिसंबर की शाम से लापता युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है. जिसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद ही साफ हो पायेगा कि युवक की मौत की वास्तविक वजह क्या है?

मिली जानकारी अनुसार बुढ़ियागांव निवासी लगभग 20 से 25 वर्षीय युवक दुर्गेश पिता मानिकचंद नागेश्वर का शव आज गांव से लगे जंगल में मिला है. जिसके नाक के पास से खून निकलने के निशान है और उसके पहने कपड़े भी खुले नजर आ रहे है. बताया जाता है कि दुर्गेश नागेश्वर 15 जनवरी को ही गांव मंे आयोजित संजय मेले में शामिल होने आया था. जो कल शाम को मेले में शामिल होने गया था, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था. रात में दुर्गेश के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सोचा कि रात्रि में दुर्गेश मेले में होगा, लेकिन वह सुबह भी घर नहीं पहुंचा तो चितिंत परिवारों ने उसकी खोज की, जिसके बाद उन्हें गांव के पास ही जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव दिखाई दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद लामता पुलिस थाना प्रभारी राजीव बघेल के साथ हमराह स्टॉफ भी घटनास्थल पहुंचा. जहां से मृतक युवक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.


Web Title : SUSPECTED BODY OF MISSING YOUNG MAN FOUND IN FOREST, FEARED MURDERED