एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन पर सकल हिन्दु समाज ने मनाई खुशियां

वारासिवनी. देश भर में बुधवार 5 अगस्त को अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की खुशियां मनाई गई. नगर के सनातन धर्मियों ने गत रात्रि से ही दीपोत्सव मनाना प्रारंभ कर दिया था. वही आज जब अयोध्या में देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर का षिलान्यास शुभ मूहूर्त किया. उसी समय नगर के जयस्तंभ में राम भक्तों ने जमकर आतिषबाजी करते जय श्री राम के उद्घोष कर मिठाईयां बांटकर खुषियां मनाई. इसके बाद युवाओं ने मोटर सायकल रैली निका कर नगर भ्रमण किया.  

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के निर्माण को लेकर किये गये भूमिपूजन की खुशियां मनाते हुए भाजपा नेता गौरव पारधी ने कहा कि लंबे इंतजार एवं संघर्ष के बाद जन-जन के आराध्य देव मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के शिलान्यास की शुभ घड़ी आई है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर चारों ओर हर्ष एवं उल्लास का वातावारण है और क्षेत्रवासी घर-घर दीपक प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मना रहे है. आज प्रातः से ही हिन्दु युवाओं और रामभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. श्री पारधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण रामभक्त अयोध्या नहीं जा पाये, किन्तु जैसे ही कोरोना काल समाप्त होगा. वारासिवनी से बडी संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्रीराम के दर्षन कर आर्शीवाद लेंगे. इस दौरान कमल अग्रवाल, भेजेन्द्र चौधरी, निरंजन बिसेन, राकेष सोनी, सुरेष सिंघई, प्रबल मिश्रा, संजय अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अभिषेक सुराना, सौरभ पटेल, शैलेन्द्र शेट्टी, रविन्द्र रूसिया, असीम मिश्रा, सिकंदर मिश्रा, मनीष मिश्रा,योगेश व्याश, बंटी सेन्द्रे, विकाश पंडोरिया, प्रतीत नेवारे, प्रतीक मेश्राम, छोटा भगत, रविन्द्र रूसिया, अजय बिसेन, गुड्डू सोनी, धीरेंद्र रूसिया, संजय चौधरी, मुन्नू दमाहे, मुरली चौबे, अमोल इंगले, भोजेन्द्र चौधरी, अभिषेक नेवारे, अंकित लीमजे, आशु मरठे, पारस बिसेन, आलोक चौधरी, तपेश चौधरी, दीपक चौधरी, रितेश चौधरी, हिमांशु गौतम, सत्यम सोनी, सौरव कोल्हे, सागर मंदूरकर, आशीष बांगड़े, शिवम बांगड़े, आदर्श ठाकरे, आदित्य ठाकरे, प्रवीण कटरे, युगल बिसेन, प्रणय तीलासे, सनी पटले, संकेत चौधरी, देवांश बिसेन सहित बडी संख्या मे राम भक्त गण मौजूद थे.  

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर निवर्तमान नपाध्यक्ष विवेक पटेल ने कहा कि ने बताया कि भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भारतवर्ष में पिछले 492 सालों से रामभक्तों द्वारा लगातार संघर्ष किया जाता रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की दिशा में मार्ग प्रशस्त हुआ है.. लम्बे त्याग, तपस्या और बलिदान का सुखद परिणाम मिलने जा रहा है. सवा सौ करोड़ भारतीयों सहित विश्व के कोने-कोने में रह रहे सनातन संस्कृति के अनुयायियों को जिस शुभ घड़ी का इंतजार था, वह घड़ी आज आ गई है. आज पूरे देष के सर्वसमाज हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई खुष है उन्हें भी ऐतिहासिक पल के गवाह बनने का गौरव प्राप्त हो रहा है.

भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीप चौहान ने कहा कि 500 वर्षों लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार वो शुभ घड़ी आ गई है जिसका देष ही नही बल्कि पूरे विष्व को इंतजार था. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर निर्माण शिलान्यास रख दिया है. इस घड़ी के लिए अनेक रामभक्तों ने त्याग एवं बलिदान दिया है. आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. इसी कारण पूरे क्षेत्र मे सर्वसमाज एवं सर्वदल के लोग नाच गाकर एवं मिठाईयां बांटकर खुषियां मना रहे है.  

आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य कैलाष दुल्हानी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि सैकड़ों सालों से हमारी पीढ़ियां जिस घडी का इंतजार कर रही थी, माननीय सुप्रिम कोर्ट के षांतिपूर्ण फैसले से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रसष्त हुआ है. इसी बात को लेकर गत दिवस स्थानीय श्री राम मंदिर में सकल हिन्दु समाज की बैठक कर निर्णय लिया गया था. जिसके तहत सभी मंदिरों 11-11 और सभी घरों मे 5-5 दीप जलाने का निर्णय लिया. आज वह षुभ घडी आ गई है जब मंदिर निर्माण का षिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया. पूरे भारत वर्ष के साथ सम्पूर्ण विष्व में खुषियां मनाई जा रही है. इस अवसर पर भव्य आतिषबाजी के साथ ही मिठाई बांटी गई है. साथ ही सुन्दर काण्ड एवं अखण्ड रामायण पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया.  

गौवंष एवं गौसंर्वधन परिषद के जिलाध्यक्ष तोपेष दमाहे ने कहा कि लगभग 480 वर्षो के लम्बे संघर्ष और अनेक साधु संतो एवं कार सेवकों के त्याग बलिदान के बाद यह विलक्षण महापर्व मनाने का पल आया है. माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय से श्रीराम जन्मभूमी प्राप्त होने के बाद रामजन्म भूमि में मंदिर निर्माण किया जा रहा है. जिसका आज भूमिपूजन प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया. इसी बात को लेकर सभी सनातन धर्मी इस दिन को महापर्व के रूप में मना रहे है. अगर यह समय कोरोना से प्रभावित नही होता तो सम्पूर्ण देष ही नही पूरा विष्व अयोध्या होता.  

Web Title : THE SAME SLOGAN WAS CELEBRATED BY THE SAKAL HINDU SAMAJ ON THE BHOJAN OF THE SAME NAME JAI SRIRAM JAI SRIRAM, THE SRIRAM TEMPLE CONSTRUCTION IN AYODHYA.