महावीर चौक में ज्वेलरी शॉप में चोरी, बुआ-भतीजे की जोड़ी पहुंची ज्वेलरी शॉप, बुआ को दुकान में छोड़ भतीजा सोने की चैन लेकर चंपत, व्यापारियो में हड़कंप

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र में 09 सितंबर की शाम लगभग 7. 30 बजे महावीर चौक में उस वक्त हड़कप मच गया. जब मां ज्वेलर्स में सोने की चेन खरीदने महिला के साथ आये पुरूष शख्स, दुकान से दुकानदार के सामने 5 से सात चैन चुराकर भाग गया. जिसे दुकानदार द्वारा पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह फरार हो गया.  घटना के बाद वहां भीड़ लग गई. हालांकि देर शाम घटित इस वारदात में पुरूष शख्स के साथ आई महिला भाग पाती, दुकानदार ने दुकान का चैनल गेट लगा दिया.

बताया जाता है कि बुआ-भतीजे की जोड़ी महावीर चौक स्थित मां ज्वेलर्स पहुंची, जहां दोनो ने दुकान में बैठे पियूष सोनी से सोने की चैन दिखाने की बात कही. जब पियूष सोने की चेन दिखाकर रहा था तो दोनो आपस में चैन को लेकर चर्चा कर रहे थे. लगभग घंटे भर से दुकान में बैठे बुआ और भतीजे की जोड़ी आपस में पसंद-नापसंद करते जा रहे थे, इसी बीच महिला के साथ भतीजा बनकर आया शख्स महिला को वहीं छोड़कर लगभग आधा दर्जन चैन लेकर फरार हो गया. एकाएक हुई इस घटना से हड़बड़ाये व्यापारी पियूष ने काउंटर से तत्काल बाहर निकालकर शोर मचाया और इससे पहले की चैन लेकर फरार शख्स के साथ दुकान में आई महिला भागने का प्रयास करती, उसने दुकान का बंद कर दिया. जिससे महिला भाग नहीं सकी. घटना की जानकारी के बाद वहां हड़कंप मच गया और व्यापारी एकजुट हो गये. हालांकि महिला का कहना है कि उस शख्स से उसका कोई रिश्ता नही है. फिलहाल सूचना के बाद पहंुची पुलिस ने व्यापारी से पूछताछ की और महिला को थाना लाया है. जिससे पूछताछ के बाद ही साफ हो सकता है कि आखिर महिला और शख्स के बीच आपस में क्या रिश्ता है, वह कौन है और कहां से आये थे. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर व्यापारियों को आगाह कर दिया है कि वह सतर्क रहे. हालांकि व्यापारी पियूष सोनी ने बताया कि लगभग 7. 30 बजे एक पुरूष और एक महिला आये. जो एक घंटे तक चैन देख रहे थे. इसी दौरान जब वह केल्कुलेशन कर रहे थे, इसी दौरान महिला के साथ आया पुरूष 5 से सात चैन लेकर भाग गया. यह देखकर वह काउंटर से बाहर निकला और लेडिस को चैनल गेट मंे बंद कर वह उसे पकड़ने भागे लेकिन वह नजर नहीं आया. चुराकर लेकर गये सोने की चैन की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रूपये है. महिला और पुरूष दोनो साथ आये थे और दुकान में चैन देखने के दौरान शख्स महिला को बुआ बोलकर संबोधित कर रहा था. यह पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई है. इस मामले मंे व्यापारी मोनिल जैन ने कहा कि यह सराफा की तीसरी घटना है, जिसमें, अज्ञात शख्स दुकान में पहुंचकर जेवरातों को ले भागे है. हमारी मांग है कि ऐसी घटनाओं को देखते हुए यहां गश्त पाईंट बनाया जायें, ताकि घटनाओं पर अंकुश लगे.

Web Title : THEFT AT JEWELLERY SHOP IN MAHAVIR CHOWK, AUNT AND NEPHEW ARRIVE AT JEWELLERY SHOP, NEPHEW LEAVES AUNT IN SHOP, NEPHEW SNATCHES GOLD CHAIN, TRADERS PANIC