स्वास्थ्य कर्मचारी के घर लाखों की चोरी, शहर में थम नहीं रही चोरी की वारदात

बालाघाट. कोतवाली क्षेत्र में जिस तरह चोरो की चुस्ती नजर आ रही है, उससे लोगो में अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चिंता भी घर करने लगी है, वही पुलिस सुरक्षा और गश्त पर भी सवाल खड़े रहे है, बीती रात शहरी क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा की कमी का फायदा उठाकर सूने मकान में अज्ञात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. स्वास्थ्य कर्मचारी के यहां हुई चोरी में चोर, घर की आलमारी में रखे, करीब एक लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नगद रूपये सहित  दस्तावेजों को चोरी कर ले गये. जिसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारी के घर पहुंची और घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी.

स्वास्थ्य कर्मचारी के घर चोरी में चोरो ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए मुख्य गेट के बाद दो दरवाजों और आलमारी का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. स्वास्थ्य कर्मचारी के घर हुई चोरी में पुलिस की कानून व्यवस्था पर धरी की धरी रह गई. बताया जाता है कि नगरीय क्षेत्र के बूढ़ी सुभाष नगर वार्ड न. ं 13 में निवासरत अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी सुरेश लांजेवर, गत सोमवार 17 अप्रैल की रात्रि अपने पूरे परिवार के साथ किरनापुर में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. जिनके बाहर होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे नगद 50 हजार रूपये, चांदी की पायल, पैजन, सोने की अंगूठी, कान की बाली, कर्दन और मंगलसूत्र सहित सोने चांदी के अन्य जेवरात, उसकी रसीदे और प्रापर्टी दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए. मंगलवार की सुबह जब लांजेवार परिवार घर लौटा तो घर के मुख्य गेट में लगा ताला टूटा दिखाई दिया. वही पीछे गेट का ताला भी टूटा था. जिसे देखकर जब वह घर गये तो उन्होंने अलमारी का सामान बिखरा पड़ा देखा. जिसमें रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगद रूपये और दस्तावेज गायब थे. घर में चोरी होने पर स्वास्थ्य कर्मचारी लांजेवार ने कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी घर पहुंचे और चोरी की जांच शुरू की.


Web Title : THEFT OF LAKHS OF RUPEES FROM HEALTH WORKERS HOUSE