फिर एक साथ 25 नये मरीज मिले पॉजिटिव

बालाघाट. एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. हालांकि कुछ दिनों पहले संख्या एक की संख्या के आंकड़े पर पहुंच गई थी, लेकिन फिर संख्या दो के आंकड़े पर पहुंच गई है. जिससे कोरोना को लेकर एक बार फिर चिंता होने लगी है.  

जिले में 19 फरवरी 25 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए 23 मरीजों के ठीक हो जाने पर 19 फरवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 107 हो गई है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 19 फरवरी तक कुल 11 हजार 536 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 11 हजार 359 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 19 फरवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. 19 फरवरी तक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 97 हजार 388 सैंपल लिये जा चुके है. 19 फरवरी को कोरोना टेस्ट के लिए 992 सैंपल एकत्र किये गये है और 1057 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 959 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है.

19 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों में बालाघाट ग्रामीण क्षेत्र के 09 एवं नगरीय क्षेत्र के 04, बैहर ग्रामीण क्षेत्र का 01, बिरसा ग्रामीण क्षेत्र का 01, लालबर्रा के 03, लांजी ग्रामीण क्षेत्र का 01, किरनापुुुर का 01, वारासिवनी ग्रामीण क्षेत्र के 04 एवं नगरीय क्षेत्र का 01 मरीज शामिल है.


Web Title : THEN 25 NEW PATIENTS TESTED POSITIVE TOGETHER.