सीएम के कार्यक्रम में लोगों की जेब काटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जबलपुर और कटनी से कार में आए थे जेबकतरे

बालाघाट. गत 21 फरवरी को बालाघाट के प्रथम प्रवास पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में कई भाजपाई और अन्य सहित दर्जनभर लोगांे की जेबे, जेबकतरो ने काट ली थी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जेबकतरों की इस वारदाता को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मंे सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा और कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले की टीम ने सीएम कार्यक्रम की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर जेब काटने वाले कटनी और जबलपुर के तीन जेबकतरो जबलपुर थाना हनुमानताल अंतर्गत आजाद नगर निासी 25 वर्षीय शहबाज अहमद पिता महमूद अहमद उर्फ मिस्त्री, कटनी के कुठला थाना अंतर्गत लालबहादुर शास्त्री वार्ड निवासी 30 वर्षीय नाजर पिता निहाल खान और जबलपुर थाना हनुमानताल अंतर्गत न्यू आनंद नगर निवासी 28 वर्षीय मो. इकबाल पिता मो. इसरार को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 6977, नगर 30100, एक मोबाईल बरामद किया है.  

नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरो ने लोगो की जेब से पर्स, मोबाईल एवं अन्य नगदी चोरी कर ली थी. जिसकी कोतवाली थाना में अलग-अलग अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मंे लिया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम वैनगंगा नदी के किनारे बड़े पुल के पास एक कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 6977 से कुछ संदेहियों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की. जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया. जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल श्रिाजवा दिया गया है.  मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जेब काटने वाले जेबकतरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, एएसआई भिमेश्वर पारधी, कार्य. प्रआर. राहुल गौतम, प्रआर. पंकज परिहार, जितेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार बघेले, आरक्षक शैलेष गौतम, गजेन्द्र माटे, सुरेंद्र अड़मे, प्रकाश जंघेला सहित कोतवाली स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही.  


Web Title : THREE ACCUSED ARRESTED FOR PICKPOCKETING PEOPLE AT CMS PROGRAM, PICKPOCKETS CAME FROM JABALPUR AND KATNI IN CARS