सड़क पर दिखा बाघ, राहगीरों ने ली फोटो

बालाघाट. बालाघाट जिला वनसंपदा के साथ ही वन्यप्राणियों की बाहुलता के नाम से जाना और पहचाना जाता है, एक जानकारी के अनुसार जिले में वन्यप्राणियों में संरक्षित बाघो की संख्या निरंतर बढ़ रही है, जिसके चलते अक्सर ठंड के इस मौसम में बाघ जंगलो से निकालकर सड़क पर विचरण करते हुए नजर आ जाते है. ऐसा ही दुर्लभ संयोग गढ़ी से बालाघाट मार्ग पर लोगों को दिखाई दिया. जब सड़क से जा रहे राहगीरों को सड़क पर बाघ नजर आया. फिर क्या था, लोगों ने अपने चौपहिया वाहनां को रोककर विंड कांच चढ़ाकर बाघ का सामने से वीडियो बनाया और फोटो ग्राफी की. चूंकि रात का समय था, इसलिए बाघ वाहनों की रोशनी से बचकर सड़क किनारे से होकर जंगल की ओर चला गया, लेकिन यह पल मार्ग पर चौपहिया वाहन से निकले लोगों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं था. जिला राष्ट्रीय कान्हा उद्यान और वनो से आच्छादित होने के कारण यहां वन्यप्राणियों का असमय दिख जाना कोई नई बात नहीं है फिर भी यदि जंगल का बाघ सड़क पर प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे तो रोमांच और डर जरूर नजर आता है. प्रत्यक्षदर्शी राहुल सोनी ने बताया कि 25 अक्टूबर की शाम जब वह गढ़ी से बालाघाट लौट रहे थे. इस बीच गढ़ी से थोड़ आगे फारेस्ट नाके के समीप वन्यप्राणी बाघ, उन्हें सड़क पर विचरण करते हुए दिखाई दिया. जिसके सड़क पर विचरण के दौरान दोनो ओर से आवागमन कर रही गाड़ियां वहीं खड़ी कर लोगों ने बाघ का दीदार किया. इस दौरान बाघ के सड़क पर विचरण करते हुए नजारे को लोगों ने कैमरे और मोबाईल में विडियो बनाकर कैद कर लिया. यह पल उनके लिए किसी रोमांच से कम नहीं था.


Web Title : TIGER SHOWN ON ROAD, PASSERSBY TAKE PHOTO