पर्यावरण को बचाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी-बिसेन, वन महोत्सव के तहत वन विभाग ने बजरंग घाट में किया गया पौधारोपण

बालाघाट. पर्यावरण संरक्षण के लिए वनविभाग द्वारा आज 6 अगस्त को रेंजर कॉलेज के पास बजरंग घाट में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वन महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, निर्वतमान नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, डाँ. बी. एम. शरणागत, रमेश रंगलानी, वनमण्डलाधिकारी अनुराग कुमार, उप वन मंडल अधिकारी मोहित सूद, वन क्षेत्रपाल बालाघाट श्रीमती पायल राजावत मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इस अवसर पर विधायक श्री बिसेन ने कहा कि जिले में पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हम सब की जिम्‍मेदारी है. रेंजर कालेज एवं बजरंग घाट में घूमने आने वालों के साथ ही बालाघाट नगर के लोगों कों शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए आज यहां पौधारोपण किया गया है, और इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी वन विभाग की तो है ही हम जो सभी यहां सुबह एवं शाम को नेचर वाँक करने आते हैं उन सभी को मिलकर इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि हम अपने-अपने घरों में भी अवश्य पौधे लगायें. साथ ही वन विभाग भी नगर के दूसरे भी स्थानों में पौधारोपण करें और आम नागरिकों को पौधे एवं ट्री-गार्ड उपलब्ध करवाकर आम लोगों को पौधारोपण जैसे पुनित कार्य में जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे.

वनमंडल अधिकारी अनुराग कुमार ने इस अवसर पर बताया कि पर्यावरण वानिकी अंतर्गत बजरंग घाट में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बजरंग घाट में अनेक लोग जंगल का अनुभव करने आते हैं. वही नदी किनारे मिट्टी का कटाव ना हो इसको देखते हुये भी नदी किनारे पौधे रोपे गये है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण वानिकी अंतर्गत लगभग 5 से 6 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

वन महोत्सव के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सत्यनारायण अग्रवाल, श्रीमती मौसम हरिनखेडे, महेंद्र सुराना, दिलीप चौरसिया, डॉ. बी. एम. शरणागत, महेश खजांची, राजेन्द्र साकरे, मनीष चौरसिया, संजय मिश्रा, संजय खण्डेलवाल, अभय कोचर,सुरजीत सिंह ठाकुर, राजेश लिल्हारे, डाँ. अक्षय कटरे, युनुस खान पप्पा भाई, शकील मंसूरी, कृष्णा सिंह, ऊषा धुवारे, चित्रा पंडेल सहति अन्य गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे.


Web Title : TO PROTECT THE ENVIRONMENT, ALL OF US HAVE THE RESPONSIBILITY OF PLANTATION IN BAJRANG GHAT BY THE FOREST DEPARTMENT UNDER BISEN, FOREST FESTIVAL.