प्रकृति और पर्यटन को बढ़ावा देने ईमानदारी से करेंगे कार्य, पर्यटन और प्रकृति प्रेमियों ने लिया संकल्प

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं सीईओ के मार्गदर्शन में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में मप्र टूरिज्म बोर्ड के संकल्प सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत शहर के मोती तालाब उद्यान में सुरक्षित पर्यटन को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में पर्यटन प्रबंधक एमके यादव ने परिचर्चा के उद्देश्‍य और बिंदुओं के बारे में जानकारी देकर सुरक्षित पर्यटन स्थल की अवधारणा को सभी के सामने रखा. वहीं पर्यटन विभाग की योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी भी दी गई. युवा मोटीवेटर अजय ठाकुर ने सभी से वन-टू-वन चर्चा कर उनके विचार जाने और आगामी वर्ष 2024 में प्रकृति संरक्षक और पर्यटन गतिविधियां किए जाने विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं पर्यटन स्थलों को कैसे सुरक्षित एवं स्वच्छता बनाए रखे इसके बारे में बताया. परिचर्चा में शामिल रेणुका राउत, कृतिका सूर्यवंशी और तृप्ति कड़वे ने कविताओं के माध्यम से पर्यटन स्थलों को कैसे महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जा सकता है, पर अपने विचार रखे.  

डॉ. एसएल बघेले ने भी प्रकृति को बचाने किए गए उनके प्रयासों को सभी के सामने रखा. सभी ने उनके प्रयासों की सराहना कर प्रेरणा लेने की बात कही. अंत में 2023 में टूरिज्म प्रमोशन को लेकर की गई समस्त गतिविधियों की समीक्षा की गई. वहीं आगामी वर्ष 2024 में वर्ष भर की गतिविधियों की खाका तैयार किया गया. युवा मोटीवेटर ठाकुर ने सभी को सुरक्षित पर्यटन स्थल को लेक संकल्प दिलाया गया. विजय सूर्यवंशी ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समाप्ती की घोषणा की. इस दौरान कार्यक्रम में डीएटीसीसी पदाधिकारियों के अलावा जन अभियान परिषद, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था और पर्यटन प्रकृति प्रेमी के साथ-साथ पर्यटन प्रबंधक एमके यादव, संचालक एवं मोटीवेटर डॉ. एसएल बघेले, युवा मोटीवेटर अजय ठाकुर, परामर्शदाता विजय सुर्यवंशी, रेणुका राउत, कृतिका सूर्यवंशी, तृप्ति कड़वे, प्रिया मेश्राम, अभिनव मेश्राम, आदित्य पालके, नितिन घोड़ेकर, आकाश नागोशे सहित जन अभियान परिषद, प्रयास युवा मंडल, नवांकुर संस्था लिंगा के प्रतिनिधि एवं पर्यटन एवं प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे.  


Web Title : TOURISM AND NATURE LOVERS PLEDGE TO WORK HONESTLY TO PROMOTE NATURE AND TOURISM