व्यापारी, दुकानदार निर्धारित दाम पर ही करें सामग्री का विक्रय

बालाघाट. कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में भी 14 अप्रैल तक टोटल लाकडाउन की स्थिति घोषित की गई है. टोटल लाकडाउन की स्थिति में आम जनता को दैनिक उपयोग की सामग्री एवं सब्जियां आदि उपलब्ध कराने के लिए किराना सामान एवं सब्जियों की होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था के लागू होने से लोगों को सहूलियत हो गई है और उन्हें दैनिक उपयोग की सामग्री के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है. लेकिन कुछ स्थानों से सामग्री का अधिक दाम लिऐ जाने की शिकायतें भी मिली है. कलेक्टर दीपक आर्य ने इसे गंभीरता से लिया है और चेतावनी दी है कि टोटल लाक डाउन की स्थिति में हमें लोगों की मदद करना है. अतः होम डिलीवरी के दौरान सामग्री का निर्धारित मूल्य ही लिया जाये. अनावश्यक अधिक दाम वसूल नहीं किया जाये. यदि कोई ऐसा करता पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी.


Web Title : TRADERS, SHOPKEEPERS SELL THE MATERIAL AT THE PRESCRIBED PRICE