तालाब में डूबे में दो भाई, एक की मौत

बालाघाट. गत 26 अक्टूबर को रूपझर थाना अंतर्गत किनरदा तालाब मंे दो भाई डूब गये थे. जिसमें एक तो किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन दूसरे की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई.

जिसका शव आज 27 अक्टूबर को होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यु अभियान चलाकर तालाब से बाहर निकाला. जिसे रूपझर पुलिस ने बरामद करने के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी अनुसार गत 26 अक्टूबर को तालाब गये राजू पिता श्यामलाल धुर्वे और उसका भाई डूब गया था. जिसमें भाई तो बच गया लेकिन राजू धुर्वे की मौत हो गई. तालाब से शव बरामदगी के लिए रूपझर पुलिस द्वारा होमगार्ड और एसडीईआरएफ बालाघाट की टीम को बुलाया गया था.  

जिसमें टीम प्रभारी नायक प्रेमसिंह उइके, एनसीओ परसराम कोकोट, लक्ष्मी प्रसाद ठाकरे, एसडीईआरएफ नरेंद्र मसराम, चंद्रेश धुर्वे, करनसिंह वल्के, मानिक ठाकरे, सुखदेव भौतेकर और वाहन चालक देवेन्द्र गेडाम की टीम ने गत दिवस ही देर शाम तक रेस्कयु अभियान चलाया, लेकिन सफलता नही मिली और अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया था. जिसके बाद आज 27 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे रेस्क्यु अभियान चलाया गया और लगभग 7 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मृतक का शव बाहर निकाला गया. जिस मामले में पुलिस ने शव बरामद कर शव का पीएम करवाकर शव परिजनांे को सौंप दिया हैं. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया हैं.


Web Title : TWO BROTHERS DROWN IN POND, ONE DEAD