नपा क्षेत्र में आवारा विचरण कर रहे दो मवेशियों में दिखे लंपी के लक्षण, पशु चिकित्सा विभाग ने किया प्राथमिकी उपचार

बालाघाट. पशुओं को होने वाली संक्रमण लंपी बीमारी का कहर बालाघाट देख चुका है, जहां सैकड़ो की संख्या मंे बीमारीग्रस्त कई पशुओं ने दम भी तोड़ दिया. जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग ने इस ओर गंभीरता से टीकाकरण अभियान चलाकर इस पर कंट्रोल पाया था. जिसके बाद लंपी बीमारी को जिले में लगभग खत्म ही माना जा रहा था लेकिन 27 सितंबर बुधवार को नगरीय क्षेत्र के गलियो मंे विचरण करते आवारा मवेशियों में लंपी बीमारी जैसे लक्षण दिखाई देने पर वार्ड के जागरूक रहवासी द्वारा इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक डॉ. घनश्याम परते को दी गई. जिसे गंभीरता से लेते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम परते तत्काल ही पशु चिकित्सा कर्मी के साथ मौका स्थल पहुंचे और गाय एवं एक बछड़े में लंपी बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल ही उनका प्राथमिक उपचार किया.  

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम परते ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में विचरण करने वाले मवेशियों में लंपी बीमारी के लक्षण दिखाई देने की जानकारी के बाद टीम के साथ पहुंचकर लंपी बीमारी के मवेशी में लक्षण दिखाई देने पर प्राथमिकी उपचार किया गया है, साथ ही हमने आसपास निवासरत लोगों से मवेशी पर नजर बनाये रखने की बात भी कही है और यदि यह बीमारी बढ़ती है तो एक बार फिर वेक्सीनेशन करवाकर बीमारी का निदान किया जायेगा. साथ ही उन्होंने नगरपालिका से अपील की है कि ऐसे मवेशी, जिनके मालिक का कोई अता-पता नहीं है, जो नगर में विचरण कर रहे है, ऐसे मवेशियों में यदि लंपी बीमारी होती है तो उसके फैलने की संभावना ज्यादा होती है. जिसे देखते हुए ऐसे मवेशियों के रख-रखाव के लिए उचित व्यवस्था की जायें ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके.


Web Title : TWO STRAY CATTLE SHOW SYMPTOMS OF LUMPY IN NAPA AREA, VETERINARY DEPARTMENT CONDUCTS FIRST AID