अनियंत्रित होकर पलटा चौपहिया वाहन, अलग-अलग घटना में 5 घायल

बालाघाट. बीती रात लांजी थाना अंतर्गत भानेगांव डीजल पंप के आगे सड़क किनारे चौपहिया वाहन के पलट जाने से वाहन चालक सहित वाहन में बैठे दो लोग घायल हो गये. जबकि अन्य घटना में दो और लोग घायल हो गये. सभी का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.  

मिली जानकारी अनुसार चौपहिया वाहन चालक मोहारा निवासी 24 वर्षीय मनोज पिता सुखराम मर्सकोले अपने वाहन में डीजल डलवाने भानेगांव आया था. जिसके साथ वाहन में 39 वर्षीय राजाराम उर्फ पप्पु पिता पीरम पारधी और 33 वर्षीय दुर्गाप्रसाद पिता रूपचंद उईके बैठे थे. वाहन में पेट्रोल पंप से डीजल डलवाने के बाद मनोज वाहन को लेकर आगे बढ़ा ही था कि सामने से आ रही एक बैलगाड़ी को बचाने के चक्कर में उसने जैसे ही सड़क किनारे वाहन उतारा, वैसे ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे चालक मनोज सहित वाहन में बैठे राजाराम और दुर्गाप्रसाद को भी चोटें आई है.

जबकि अन्य घटना में वारासिवनी गर्रा निवासी 50 वर्षीय दुर्गाप्रसाद पिता अमृतलाल सलेकर अपनी मजदूरी के काम से बीती रात सायकिल से घर लौट रहा था. इस दौरान ही कलेक्टर बंगले के सामने पीछे से आ रही मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 एमएफ 5319 के चालक 39 वर्षीय सूरज पिता सोमाजी बाकड़े ने सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे दोनो के गिरने से चोटें आई है. दूसरी घटना में परसवाड़ा थाना अंतर्गत लिंगा निवासी 26 वर्षीय धनसिंह उईके पिता रामसिंह, आज 6 जून की सुबह अपने साथियों के साथ बालाघाट पेपर देने आ रहा था. इस दौरान रास्ते में लौंगुर के आगे वाहन के एकाएक अनियंत्रित होकर पलट जाने से धनसिंह उईके घायल हो गया.  

Web Title : UNCONTROLLED REFLEX FOUR WHEELERS, 5 INJURED IN SEPARATE INCIDENT