युवती की फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो की अपलोड, मामला दर्ज

बालाघाट. वारासिवनी पुलिस ने पीड़िता 28 वर्षीय युवती की शिकायत पर अज्ञात कटंगी थाना अंतर्गत सीताखोह निवासी 28 वर्षीय प्रदीप पिता जयचंद पटले के खिलाफ धारा 354डी, 506, 507, 509 ताहि, 66 डी आईटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना मंे लिया है. मामले की विवेचना थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश कर रहे है. युवती ने वारासिवनी पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी युवक प्रदीप पटले ने उसे बदनाम करने की नियत से उसके नाम से फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी फोटो अपलोड कर दी और शादी करने के लिए वह लगातार उसका पीछा कर उस पर शारीरिक और मानसिक दबाव बना रहा है, जिसके लिए मना करने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.


Web Title : UPLOAD OF PHOTO BY CREATING FAKE FACEBOOK AND INSTAGRAM ID OF YOUNG WOMAN, REGISTERING CASE