जिला शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने वीरेन्द्र जैन, 26 सालो से प्रतियोगिता में अजेय, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को किया परास्त

बालाघाट. एकाग्रता और बौद्धिक मनोरंजक खेल शतरंज प्रतियोगिता में शतरंज खिलाड़ी वीरेन्द्र जैन एक बार फिर विजेता बने है, जिला शतरंज के इतिहास में वे 26 साल से अजेय प्रतिभागी है, जो लगातार जीतते आ रहे है.  

18 से 25 दिसंबर तक जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के फायनल मुकाबला में जिले के शतरंज खिलाड़ी वीरेन्द्र जैन ने पारी और पाईंट के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल तावाड़े को पराजित कर एक बार फिर जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बनने का गौरव हासिल किया. जिसे जिला शतरंज प्रतियोगिता के समापन पर अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैद्य, तैराकी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराना, चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष अभय सेठिया, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, मानव अधिकार आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान, कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाठक, सीएमओ सतीश मटसेनिया, समाजसेवी तपेश असाटी और जिला शतरंज संघ जिलाध्यक्ष ऋषभ वैद्य के हस्ते विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.

गौरतलब हो कि कोविड के कारण दो साल जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 25 दिसंबर तक किया गया था. नगरपालिका सभाहॉल में खेली जा रही शतरंज प्रतियोगिता 7 चक्रो में खेली गई. जिसमें जिले के 53 शतरंज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस ओपन शतरंज प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. खास बात यह थी कि जिले से इंदौर जाकर बसे शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल तावाड़े भी प्रतियोगिता में शामिल होने बालाघाट पहंुचे है, जो प्रतियोगिता के उपविजेता रहे.  

एकाग्रता और बौद्धिक खेल शतरंज, प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान से दसवें स्थान तक रहे खिलाड़ियों को भी ट्राफी, मेडल और प्रशस्ती पत्र अतिथियों के हस्ते प्रदान किये गये. जिसमें द्वितीय स्थान पर शतरंज खिलाड़ी अनिल तावाड़े, तृतीय स्थान पर विशाल यादव, चतुर्थ स्थान पर एम. जी. गोस्वामी, पंचम स्थान पर कार्तिक गोस्वामी, छष्टम स्थान पर डी. पी. राहंगडाले, सप्तम स्थान पर जगदीश पंजाबी, अष्टम स्थान पर समीर सोनेकर, नवम स्थान पर ऋषभ जैन और दसवे स्थान पर प्रफुल्ल श्रीवास्तव रहे. प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि, खिलाड़ियों के साथ ही अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे.


Web Title : VIRENDRA JAIN WINS DISTRICT CHESS COMPETITION, BEATS INTERNATIONAL PLAYER IN 26 YEARS