जबलपुर बनी संभागीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता, संभागीय महिला कबड्डी टीम का चयन

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार बालाघाट शासकीय जटाशंकर महाविद्यालय में दो दिवसीय संभाग स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवंबर को किया गया था. दो दिवसीय प्रतियोगिता के तहत आज 15 नवंबर को प्रतियोगिता का सेमीफायनल और फायनल मैच खेला गया.  

प्रतियोगिता के फायनल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि कबड्डी खेल के टेक्निकल डायरेक्टर एस. एन. मिश्रा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय प्राध्यापक, स्टॉफ, महिला खिलाड़ी और महाविद्यालय छात्र, छात्रायें मौजूद थी.

प्रतियोगिता पहला सेमीफायनल मैच बालाघाट बनाम छिंदवाड़ा के बीच खेला गया. जिसमें बालाघाट टीम विजयी रही. इसी तरह दूसरा सेमीफायनल मैच जबलपुर बनाम सिवनी के बीच खेला गया. जिसमें जबलपुर विजेता रही. अतिथियों की मौजूदगी में खेले गये प्रतियोगिता का फायनल मैच बालाघाट और जबलपुर महिला कबड्डी टीम के बीच खेला गया. जिसमें जबलपुर ने बालाघाट को पराजित कर दूसरी बार संभागीय विजेता होने का गौरव हासिल किया. गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी जबलपुर की टीम संभागीय प्रतियोगिता की विजेता रही थी. जिसके कारण इस बार संभागीय प्रतियोगिता में उसे सीधे सेमीफायनल मंे प्रवेश मिला था. जिसमें उसने सिवनी को पराजित कर फायनल में प्रवेश किया. जहां उसने बालाघाट को पराजित किया. प्रतियोगिता के आयोजन में जिला क्रीड़ा अधिकारी जसबीरसिंघ सौंधी, मनीष शिवहरे, करणसिंह मेरावी, रामकिशोर राहंगडाले, कमलकिशोर तेलासे, श्रीमती अर्चना पाठक, विनोद ठाकुर, कविता क्षीरसागर, आशीष चतुर्वेदी, मनोज खरोले, विवेक खरगाल, ललित कामड़े और लीलाधर चचाने का सराहनीय सहयोग रहा.

इनका किया गया चयन

संभागीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए संभागीय टीम में चयनित किया गया है. जिसमें छिंदवाड़ा से सावित्री धुर्वे, जबलपुर से शिवानी रजक, नेहा छोकर, अंजना ठाकुर, श्वेता उपाध्याय, रूबी केवट, सोनम केवट, बालाघाट से चंपा उईके, सुरमिता उईके, ज्योति कंगाले, नरसिंहपुर से सुनीता ठाकुर, सिवनी से रेखा काकोड़िया का चयन किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त खिलाड़ी में बालाघाट से सरोज मरकाम, नरसिंहपुर से पुष्पा रजक, जबलपुर से आराधना पटेल ओर छिंदवाड़ा से दामिनी को शामिल किया गया है.


Web Title : WINNER OF JABALPUR BANI DIVISIONAL WOMENS KABADDI TOURNAMENT, SELECTION OF DIVISIONAL WOMENS KABADDI TEAM