जीविका मजदूरी लागु करें केन्द्र सरकार, भामसं की अगुवाही में मजदूरों ने उठाई आवाज, धरना, रैली और ज्ञापन

बालाघाट. भारतीय मजदूर संघ के देशव्यापी धरना, रैली और ज्ञापन आह्रवान पर जिला मुख्यालय में विभाग संयोजक राजेश वर्मा, भामसं जिलाध्यक्ष अनिमेष खरे, नितेन्द्र श्रीवास्तव सहित आशा कर्मचारी महासंघ, सहायता समूह रसोईया संघ, ग्रामीण पंचायत कर्मचारी महासंघ, वन सुरक्षा श्रमिक, मनरेगा मेट संघ, संविदा कर्मचारी, ठेका श्रमिक, माईंस श्रमिक, मजदूर साथियों,कम्प्यूटर ऑपरेटर, छात्रावास में काम करने वाले श्रमिक, जनभागीदारी से स्कूल महाविद्यालय में कार्यरत श्रमिक,प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत मजदूर, नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, नियमित तथा स्थाई, अस्थाई श्रमिक, चालक परिचालक तथा संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे.  

26 अप्रैल को काली पुतली चौक में भारतीय मजदूर संघ के धरना प्रदर्शन को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए मांगो का समर्थन करते हुए सरकार से निराकरण की मांग की. भारतीय मजदूर संघ पदाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि वर्षों से विभिन्न मांगों को लेकर कई बार किये गये धरना प्रदर्शन आंदोलन के बाद भी मजदूर संगठनों की विभिन्न मांगों पर अब तक शासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है. जिसके चलते भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी सामूहिक काम बंद हड़ताल की गई है. अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय आवाह्न पर संपूर्ण राष्ट्र, सम्पूर्ण प्रांतों में, सभी जिलों में, मजदूरों की प्रमुख मांगों को लेकर आज 26 अप्रैल को एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल, धरना प्रदर्शन, रैली, के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें न्यूनतम वेतनमान की जगह जीविका मजदूरी दिये जाने, सामाजिक सुरक्षा, बीमा सहित अन्य मांगे सरकार के समक्ष रखी गई है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार नहीं सुनती है तो इसके बाद प्रदेश स्तर पर विधानसभा का घेराव किया जायेगा.


Web Title : WORKERS RAISE VOICE, SIT IN, RALLY AND MEMORANDUM UNDER THE LEADERSHIP OF BHAMSAN, CENTRAL GOVERNMENT TO IMPLEMENT LIVELIHOOD WAGES