रिफ्लेक्टर टेप वाहन में नहीं लगाने वाले पांच डम्परों से आरीटओ ने वसुला 22 हजार रुपये का जुर्माना

बालाघाट. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला परिवहन कार्यालय के अमले द्वारा 26 अप्रैल को लालबर्रा बरघाट रोड पर डम्परों में स्पीड गवर्नर की जांच एवं रिफ्लेक्टर टेप लगाने की कार्यवाही की गई है. इस दौरान 05 डम्परों में रिफ्लेक्टर टेप नही होने के कारण 22 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

जिला परिवहन अधिकारी अनिमेश गढ़पाल ने बताया कि लालबर्रा-बरघाट रोड पर लगभग 25 डम्परों में स्पीड गवर्नर एवं रिफ्लेक्टर टेप चेक किये गए 4 डम्परों एमपी-22 एच-1450, एमपी-22एच-3137, एमपी-22 एच-2637, सीजी-07-सीए-8870 एवं एमपी-22 जी-1502 में रिफ्लेक्टर टेप नही होने के कारण मौके पर ही सुरक्षात्मक रेडियम पट्टी लगवाई गई और इन पर 22 हजार रुपये की चलानी कार्यवाही की गई. जांच के दौरान 18 से 19 डम्परों में सुरक्षात्मंक रेडियम पट्टी लगी पाये जाने पर उन्हें परिवहन संचालन संबंधी जानकारी दी गई और सड़क पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई.  


Web Title : ARTO IMPOSES RS 22,000 FINE ON FIVE DUMPERS FOR NOT INSTALLING REFLECTOR TAPE IN VEHICLE