खेत में लगी फसल को जानवरों से बचाने लगाये गये करेंट से युवक की मौत

बालाघाट. खेत में लगी फसल को जानवरों से बचाने के लिए किसानो द्वारा खेत के किनारे फेसिंग में लगाये गये करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.  घटना वारासिवनी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोटे्झर का है, जहां एक किसान के खेत में लगी फल्ली की फसल को बचाने के लिए फेसिंग में लगाये गये बिजली करेंट की चपेट में आने से बोट्ेझरी निवासी 27 वर्षीय शुभम उर्फ बिट्टु पिता धनीराम गौतम की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसकी जानकारी मिलने पर वारासिवनी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  

बताया जाता है कि शुभम गौतम फार्म हाउस में काम करता था. फार्म हाउस संचालक निर्भय सहारे की माने तो फार्म में काम करने के लिए बाहर से आये इंजीनियर के साथ शुभम गौतम फार्म हाउस में दो दिनों से था. शनिवार की रात को मेरे घर से दो लोगो का टिफिन लेकर आया और साथ मंे सभी ने खाना फार्म हाउस में में खाया. मगर खाना खाने के बाद शुभम बिना फार्म हाउस से चला गया. जब खोजने के बाद भी वह नहीं मिला तो फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद शुभम पीछे के रास्ते से जाते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद जब हम उसे खोजने गये तो देखा कि वह मृत हालत में पड़ा था. जिसके बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. जहां से शुभम को सिविल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.  


Web Title : YOUTH DIES OF ELECTROCUTION WHILE TRYING TO SAVE CROPS FROM ANIMALS