आमने-सामने से भिड़ी दो मोटर सायकिल, एक की मौत

बालाघाट. दो मोटर सायकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद दूसरी मोटर सायकिल चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखड़ी का है, मिली जानकारी अनुसार खरखड़ी निवासी नाबालिग चालक 17 वर्षीय रवि पिता गोपीचंद गौतम, मोटर सायकिल से अपने भाई मनीष के साथ सब्जी लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान ही विपरित दिशा से आ रहे वाहन चालक लक्ष्मीकांत उईके की मोटर सायकिल से उसकी मोटर सायकिल की भिड़ंत हो गई. जिसमें रवि गौतम को गंभीर चोटें आने पर रवि को निजी वाहन से खैरलांजी अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे परिजन उसे रिफर पर वारासिवनी सिविल अस्पताल लेकर आ रहे थे. जिसकी अस्पताल लाते समय मौत हो गई. सिविल अस्पताल वारासिवनी में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने रविवार 7 मई को शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

गौरतलब हो कि पुलिस द्वारा यातायात जागरूक नियम के तहत वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाईश दी जाती है लेकिन अक्सर वाहन चालक इसकी अनदेखी करते है, जिसका खामियाजा उन्हें दुर्घटना के दौरान भुगतना पड़ता है, वहीं नाबालिग को वाहन चलाने ना देने की समझाईश के बावजूद अभिभावक इसे अनदेखा करते है जिसके चलते घटना के बाद उनके पास पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता है, रामपायली के खरखड़ी की घटना में ना केवल चालक नाबालिग बताया जाता है बल्कि उसने हेलमेट भी नहीं पहना था.  


Web Title : TWO MOTORCYCLES COLLIDE HEAD ON, ONE DEAD