गणतंत्र दिवस समारोह में सभी की उपस्थिति प्रार्थित, उपायुक्त,

(देवघर ब्यूरो) कल दिनांक 26. 01. 2020 को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. कार्यक्रम के दिन सुबह 9ः05 बजे के0के0एन0 स्टेडियम में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय के द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा. इस अवसर पर वे संयुक्त परेड का निरीक्षण भी करेंगी.

परेड में बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर व जूनियर (छात्र  व छात्राओं), फायर बिग्रेड, होमगार्ड बैंड, जैप व स्काउट एवं गाइड के प्लाटून के साथ विभिन्न विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी आगंतुक स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से राष्ट्रीय एकता, विकास, महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराध के रोकथाम, आधुनिक खेती, पर्यावरण सुरक्षा आदि अन्य विषयों पर कुल 15 आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी. इस कार्यक्रम में जन सम्पर्क, स्वास्थ्य, उद्यान, आत्मा एवं कृषि, वन, श्रम अधीक्षक, जिला उद्योग केंद्र, डीआरडीए, पुलिस, उत्पाद, प्रकल्प, कल्याण आदि विभाग शामिल होंगे. साथ ही प्रथम तीन सर्वोत्तम झांकी को पुरस्कृत भी किया जाएगा.  

इसके अलावे अपराह्न 2 बजे से जिला प्रशासन व जिला खेल प्राधिकरण के बीच फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. साथ हीं संध्या छह बजे से के0के0एन0 स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चों को भी शामिल होंगे, जिसको लेकर सूचना भवन सभागार में दिनांक 24. 01. 2020 को ऑडिशन के जरिये 15 टीमों का चयन किया गया है. इसमें देशभक्ति संबंधी कार्यक्रम होंगे. इसमें उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावे गण्तंत्र दिवस को लेकर देवघर जिला अंतर्गत सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गए है. साथ हीं दण्डाधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी जगह-जगह पर की गयी है.  

कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी जिलावासियों से अपील कि गई है कि कल के राष्ट्रीय पर्व में आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थित है.

Web Title : ATTENDANCE OF ALL AT REPUBLIC DAY CELEBRATIONS, DEPUTY COMMISSIONER,

Post Tags: