बाल संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक

जामताड़ा. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के तत्वाधान में जिला समन्वयक दानिश अली के निर्देशानुसार नाला प्रखंड के स्वंसेवक अपराजिता यादव ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगो को बाल संरक्षण के प्रति जागरूक किया.

अपराजिता यादव ने कहा कि हमें मासूम बच्चो की अच्छे तरह से देखभाल करना चाहिए. बच्चे ही देश की भविष्य है,  हमे बच्चो हर रोज संतुलित आहार उपलब्ध कराना है ताकि उनके मानसिक शक्ति मजबूत हो और आगे राष्ट्र के लिए कुछ कर सके.

अपराजिता ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है समाज में हो रहे बाल श्रम, बाल विवाह, बच्चो के यौन शौषण के साथ साथ हो थे शारीरिक शोषण का उन्मूलन करना है.

अपराजिता यादव ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन मासूम बच्चो की सूची बनाई जिसकी माता पिता नहीं है या जो दूसरे रिश्तेदार के पास रह रहे है या फिर दूसरे के घर एक मजदूर बनकर काम करके अपने जीवन का गुजारा कर रहे है.

Web Title : AWARENESS ABOUT CHILD PROTECTION

Post Tags: