कपड़ा व्यवसाय काजल टेक्सटाइल के मालिक शौकत नाज के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया,

(देवघर ब्यूरो)मधूपुर:शहर के हाजी गाली में शनिवार को कपड़ा व्यवसाय काजल टेक्सटाइल के मालिक शौकत नाज के द्वारा गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. जिसमें मुख्य रूप से हिना हॉस्पिटल के डायरेक्टर मोहम्मद फिरोज अंसारी व सिफ़ा सूट के असर्फी नाज मौजूद थे. जिसमें लगभग 400 पुरुष एवं महिला वृद्धों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. कम्बल वितरण को लेकर सुबह से जरूरतमंदों की भीड़ लगने लगी थी. मौके पर शौकत नाज ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है. भीषण ठंड को देखते हुए असहाय, लाचार एवं गरीबों  के बीच कंबल वितरण किया गया. काजल टेक्सटाइल व सिफ़ा सूट के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष रमजान के मौके पर साड़ी और कपड़ों का एवं ठंड के मौसम में कम्बल वितरण किया जाता है यह विगत आठ  वर्षों से वितरण किया जाता रहा है. मौके पर अजय सिंह,सुभाष सिंह,प्रिंस समद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Web Title : BLANKET DISTRIBUTION WAS DONE AMONG POOR AND HELPLESS PEOPLE BY SHAUKAT NAZ, OWNER OF TEXTILE BUSINESS KAJAL TEXTILE,

Post Tags: