एक सौ पंचायत में स्वच्छ सुजल प्रशिक्षण पूर्ण,

(देवघर ब्यूरो )पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल मधुपुर अतंर्गत सभी 100 पंचायतो में स्वच्छ सुजल का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया. प्रशिक्षण के आखिरी दिन प्रशिक्षुओ को मारगोमुण्डा के पिपरा ग्राम पंचायत का भ्रमण कराया गया. जहां उन्होने गाँव का अध्ययन कर उसकी कार्ययोजना तैयार की. पंचायत भवन में सभी ने अपनी प्रस्तुति दी और वहीं लोगों को प्रमाण पत्र दे दिया गया. इस पूरे माह कुल 6 चरणों में चले तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में साढ़े तीन सौ से अधिक जलसहिया, मुखिया,स्वच्छता ग्राही और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सुरक्षित जलापूर्ति प्रबन्धन, ओडीएफ स्थायित्व, ठोस, तरल, प्लास्टिक, माहवारी कचरा प्रबंधन तथा समुदाय आधारित सहायक गतिविधियों पर प्रशिक्षण मिला. जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी मास्टर ट्रेनर अब अपने अपने ग्राम पंचायतों को स्वच्छ एवं सुजल गांव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार मुर्मू ने बताया कि जल जीवन मिशन में मुखिया की बड़ी अहम जिम्मेवारी है जिसके तहत ग्राम पंचायतों को मनरेगा, 14वे वित्त, राज्य योजना, ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रमों से अभिसरण कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है. प्रशिक्षण में परामर्शी रीना टोप्पो और सभी प्रखण्ड समन्वयक और एसबीएम टीम ने भरपूर सहयोग दिया.

Web Title : CLEAN SUJAL TRAINING COMPLETED IN 100 PANCHAYATS,

Post Tags: