जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, एटीएम लग्जरी कार, स्मार्टफोन सहित 3 लाख रुपये बरामद

जामताड़ा: साइबर अपराध में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में जामताड़ा पुलिस को सफलता मिली है. गिरोह के 5 सदस्य साइबर ठगी काम कर रहे थे जब पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की तो एक अभियुक्त रंजीत मंडल वहां से भागने में सफल हो गया.

पुलिस ने 4 अभियुक्तों को जिसमें राहुल मंडल, हरिंद्र मंडल, धीरेंद्र मंडल और अमित मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एटीएम कार्ड कई स्मार्टफोन एक लग्जरी कार और 3 लाख 37 हजार 500 बरामद किया है.

जिले के एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि यह लोग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं और इसी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो करमाटांड़ थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव से गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है. एसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Web Title : FOUR CYBER CRIMINALS ARRESTED IN JAMTARA, RS 3 LAKH INCLUDING ATM LUXURY CAR, SMARTPHONE RECOVERED

Post Tags: