जामताड़ा में लगाया गया स्वास्थ्य कैंप, 47 की हुई जांच

कुंडहीत (जामताड़ा) : सोमवार को गड़जुड़ी  पंचायत के पंचायत भवन में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया. गहन जन  स्वास्थ्य अभियान सर्वे के तहत 40 वर्ष से  अधिक उम्र वाले  व्यक्ति चिन्हित किये गए थे. उन्हीं लोगों का सोमवार को पंचायत भवन में बीपी शुगर, सर्दी, बुखार आदि जांच हुआ.

कैंप मे कुल 47 लोगो ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया. साथ ही साथ साहिया पूर्णिमा पंडित के द्वारा सभी सहिया को आयरन सिरप और कृमि की दवा दी गयी.

साहिया ने बताया की हमलोग को घर घर जा कर आयरन सिरप 6 माह से 5 वर्ष के बच्चे को देना है., और कृमि की दवा 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष  तक के बच्चों को खिलाना है. यह कार्यक्रम  जिला स्वास्थ्य  विभाग के निर्देश अनुशार्  15 सितंबर से 30 सितंबर तक चल गा.  

मौके पर एएनएम रानी सोरेन साथी साहिया पूर्णिमा पंडित के अलावे काजल घोष विमला हंसदा रिंकू राय, मोमोता बादयकर, झरना बागति, आदि मौजूद थी.

Web Title : HEALTH CAMP AT JAMTARA, 47 INVESTIGATED

Post Tags: