मधुपुर उपपुकारा में जेल अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर,

(देवघर ब्यूरो )मधुपुर: व्यवहार न्यायालय सभागार में  अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार समिति के पैनल अधिवक्ताओं की अनुमंडल विधि सेवा प्राधिकार के सचिव श्री नरेंद्र कुमार एसडीजेएम मधुपुर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई इस बैठक में  ए  पी पी श्री आलोक कुमार मौजूद थे  इस मौके पर  एसडीजेएम श्री नरेन्द्र कुमार ने कहा की आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के मौके पर मधुपुर उपकार मैं न्यायिक अदालत के साथ सिविल कोट अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें 2 माह से अधिक दिनों से बंद अपराधी जो अदालत ने अपना गुनाह कबूल कर अच्छी जीवन  जीने की प्रतिज्ञा करते हुए  उन्हें  जेल से रिहा कर दिया जाएगा और जिस  अपराधी का  सजा  सुनाई गई है  उनका सजा जेल अदालत में कम से कम  सजा की जाएगी  यह कोर्ट की  पहल रहेगी  के लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे  आयुष  पहल को सफल बनाएंगे  पर उपस्थित थे कि एसडीजीएम श्री नरेंद्.   अपने पाप को स्वीकार करते हुए और एक अच्छा जीवन जीने की प्रतिज्ञा करते हुए, उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा और जिस कैदी को सजा सुनाई जाएगी, उसे न्यूनतम शाजा जेल की सजा सुनाई जाएगी.   मौके पर एडवोकेट दीपक कुमार,  बिनोद कुमार शिन्हा.    मार्केटिंग कॉमर्स.    परवेज मुहम्मद जिलानी,  सरमती बनिता कुमारी,  शैलेशटीना शोरेन,  रूपिश शांता,  ललित कुमार, प्रणव सिंह सिन्हा,  राज कुमार भगत मौजूद थे.

Web Title : JAIL COURT AND LEGAL AWARENESS CAMP AT MADHUPUR UPABOLA,

Post Tags: